कानपुर 12 सितम्बर 2024 : उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के खुलासे को लेकर पांच टीमें तैयार की गई हैं. घटना के सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट बनाई जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल सहित पांच टीमों ने सीन रिक्रिएशन कर रिपोर्ट तैयार की है. रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर घटना का सीन रिक्रिएट किया गया. सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस, एटीएस, एलआईयू, फॉरेंसिक व रेलवे पुलिस की पांच टीमों ने घटना का सीन रीक्रिएट कर कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की है.
वहीं देर रात पुलिस और एजेंसीज ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इस दौरान फुटेज में घटनास्थल से 200 मीटर दूर दो संदिग्ध नजर आए. फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. हालांकि कालिंदी एक्सप्रेस साजिश के मामले में अभी तक एजेंसीज और पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस और एजेंसीज की कई टीमें रात-रात भर आसपास के सभी सीसीटीवी की गहनता से जांच कर रही हैं. दोनों संदिग्ध उसी वक्ता वहां दिखे जब ट्रेन सिलेंडर से टकराई थी.
पुलिस ने बीते बुधवार को संदिग्ध शाहरुख को गिरफ्तार कर उससे करीब 20 घंटे तक पूछताछ की थी. हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था और फिर गुरुवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण में हिरासत में लिए गए मुंडेरी गांव के हिस्ट्रीशीटर शाहरुख घटना वाले दिन सवा घंटे पहले रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर सेल्फी ली थी और उस तस्वीर को व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड किया था. मुंडेरी गांव का हिस्ट्रीशीटर शाहरुख अभी 2 महीने पहले ही बंगाल से गांव आया था. शाहरुख के खिलाफ कानपुर, फतेहपुर, कन्नौज समेत कई जनपदों में मामले दर्ज हैं. शारुख को कन्नौज के एक मामले में जेल भी भेजा गया था.