18 सितम्बर 2024 : हमारे देश में जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे वे धार्मिक कार्यों में लिन होते चले जाते हैं. ईश्वर की पूजा पाठ से लेकर प्रवचन तक में हिस्सा लेने लगते हैं. रिटायर होने के बाद तो उनके पास इन सबके लिए पूरा समय मिल जाता है. धीरे-धीरे वे 60 से 70 की उम्र की दहलीज तक पहुंच जाते हैं और अपनी जिंदगी से खुश रहते हैं. ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि क्या इस उम्र में कोई प्यार करने के बारे में सोच सकता है? या फिर इस उम्र में बेटी और पोती की उम्र की कोई लड़की आपको पसंद कर सकती है? शायद नहीं. लेकिन विदेशों में इस तरह के कल्चर खूब पॉपुलर हो रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बेमेल कपल से मिलवाने जा रहे हैं. इन दोनों के बीच उम्र का फासला 40 साल का है. अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली इस महिला का नाम लेसली योन (Lesley Yvonne) है, जो अभी 34 साल की हैं. वहीं, उनके पति विन्स (Vince) की उम्र 74 साल है.
लेस्ली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है कि जब 26 साल की थीं, तभी उनकी मुलाकात 40 साल बड़े 66 साल के विन्स से एक रेस्टोरेंट में हुई, जहां पर वो गाना गाती थीं. रेस्टोरेंट में लेस्ली को गाते देखकर विन्स काफी प्रभावित हुए और रात में डिनर पर अपने घर बुला लिया. विन्स को देखने के तुरंत बाद लेस्ली का दिल भी मचल उठा. पहली ही मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने एक साल बाद सगाई कर ली और पिछले लगभग 9 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. इनकी शादी को भी 7 साल हो चुके हैं. लेकिन हर कोई उनके रोमांस का प्रशंसक नहीं है. हाल ही में ये जोड़ा ‘लव डोंट जज’ (Love Don’t Judge) में नजर आया, जिसमें बात करते हुए कपल ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते के प्रति लोगों ने बहुत भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए थे. साल 2016 में मिसेज पासाडेना सौंदर्य प्रतियोगिता (Mrs Pasadena beauty pageant) जीतने वाली लेस्ली ने खुलासा किया, “जब मैंने विंस से शादी की, तो लोग मुझे गोल्ड डिगर बुलाने लगे, साथ ही कहने लगे कि मैंने सिर्फ पैसों के लिए इस शादी को किया, जो बहुत कष्टप्रद थे.”
लेस्ली ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मुझे कहना होगा कि शुरुआत में जब मैं विंस से डेटिंग कर रही थी, तो मुझे थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई थी. लेकिन डेटिंग के एक साल के भीतर ही मैंने लोगों की परवाह करना छोड़ दिया और सगाई कर ली. हमारे रिश्ते को लेकर दूसरे क्या कहते हैं, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं थी. लेस्ली ने आगे बताया कि विंस ने जब पहली बार डेट के लिए कहा और मैंने स्वीकार कर लिया तो वो भी हैरान थे. विंस ने पूछा कि क्या तुम मेरी उम्र जानती हो? लेकिन लेस्ली ने बताया कि उम्र कुछ और नहीं बल्कि एक संख्या है. बता दें कि विंस के पहले विवाह से भी बच्चे थे, जो अब 40 और 50 वर्ष के हैं और दादा भी बन चुके हैं. इस बेमेल जोड़ी को देखकर इनके बच्चे भी खुश नहीं थे. कपल ने स्वीकार किया कि जब यह रिश्ता शुरू हुआ था तो उनके बच्चे इससे खुश नहीं थे, लेकिन अब वे इसे सहन करने लगे हैं. लेस्ली और विन्स ने बच्चे पैदा करने के बारे में चर्चा की है और अभी भी इस बारे में अपना मन बना रहे हैं कि वे ऐसा करेंगे या नहीं.