नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया 10 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी. जहां भारत के 10 खिलाड़ी ने मिलकर 46 रन बनाए उस पिच पर न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉन्वे ने शानदार 91 रन जड़ दिए. कॉन्वे ने मुश्किल पिच पर बेशक मजेदार खेल दिखाया.

डेवोन कॉन्वे भारत के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. वह शुरू से ही लय में थे. पहले टॉम लैथम के साथ मिलकर उन्होंने 60 से अधिक रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद विल यंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. वह शतक से भले चूक गए. लेकिन 91 रन की शानदार पारी खेलकर वापस लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के मारे.

अश्विन के ओवर में हुए आउट

डेवोन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इसके बाद वह अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. अश्विन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर ही कॉन्वे को आउट कर दिया. कॉन्वे स्वीप शॉट खेलने चाहते थे लेकिन वह गेंद को पढ़ने से चूक गए और बोल्ड हो गए.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *