नई दिल्ली. सनी लियोनी और डेनियल वेबर साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. 13 साल बाद कपल ने एक बार फिर शादी रचाई है. सनी और डेनियल ने शादी की कसमें दोहराई हैं. कपल ने 31 अक्टूबर को मालदीव में एक निजी समारोह में शादी की. इस वेडिंग सेरेमनी में कपल के तीनों बच्चे निशा, नोआ और अशर शामिल हुए. हालांकि, सनी और डेनियल ने अभी तक शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं.

ईटाइम्स को एक सोर्स ने बताया कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर काफी समय से शादी की कसमों को दोहराना चाहते थे. उन्होंने तब तक इंतजार किया, जब तक उनके बच्चे निशा, नोहा और अशर इतने बड़े नहीं हो गए कि वे इसका महत्व समझ सकें. सनी और डेनियल ने अपने बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के दौरान इस सेरेमनी का आयोजन किया ताकि वे सभी साथ रहें.

नई दिल्ली. सनी लियोनी और डेनियल वेबर साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. 13 साल बाद कपल ने एक बार फिर शादी रचाई है. सनी और डेनियल ने शादी की कसमें दोहराई हैं. कपल ने 31 अक्टूबर को मालदीव में एक निजी समारोह में शादी की. इस वेडिंग सेरेमनी में कपल के तीनों बच्चे निशा, नोआ और अशर शामिल हुए. हालांकि, सनी और डेनियल ने अभी तक शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं.

ईटाइम्स को एक सोर्स ने बताया कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर काफी समय से शादी की कसमों को दोहराना चाहते थे. उन्होंने तब तक इंतजार किया, जब तक उनके बच्चे निशा, नोहा और अशर इतने बड़े नहीं हो गए कि वे इसका महत्व समझ सकें. सनी और डेनियल ने अपने बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के दौरान इस सेरेमनी का आयोजन किया ताकि वे सभी साथ रहें.

मालदीव में शादी के वचनों को दोहराया
रिपोर्ट में बताया गया कि सनी और डेनियल ने दोबारा शादी के लिए मालदीव को चुना, क्योंकि यह उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है. इस दौरान दोनों ने शादी के वचनों को दोबारा दोहराया और अपने बच्चों को परिवार का महत्व बताया. डेनियल ने पत्नी सनी को नई इंगेजमेंट रिंग से सरप्राइज किया. इस दौरान कपल और उनके बच्चों ने व्हाइट आउटफिट्स में ट्विनिंग की.

सनी लियोनी का करियर
बताते चलें कि सनी लियोनी ने कई फिल्मों और टेलीविजन रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. वह साल 2011 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में नजर आई थीं. इसके अलावा सनी ने डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ को होस्ट किया. सनी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से की, जो 2012 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह ‘जैकपॉट’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *