पंजाब 11 नवम्बर 2024 : पंजाब में इस हफ्ते लगातार 3 छुट्टियां है। दरअसल,  15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टी रहेगी। आपको बता दें कि 15 नवंबर (शुक्रवार) को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस कारण सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है। 

इसके मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा 17 नवंबर (रविवार) को भी छुट्टी रहेगी। इस तरह 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार 3 सरकारी छुट्टियां रहेंगी और राज्य के सभी शैक्षणिक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

बता दें कि राज्य में नवंबर के महीने छुट्टियों की भरमार है। पहले दिवाली को लेकर छुट्टियां रही और अब एक बार फिर लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं। इसलिए जो लोग कहीं घूमने-फिरने की सोच रहे हैं वह आसानी से प्लान बना सकते हैं।   

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *