नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग चल रही है. अब तक कई फिल्मी सितारे लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो चुके हैं. अब बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनका एंट्री वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सलमान खान से पहले कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, फिल्ममेकर सुभाष घई जैसे कई दिग्गज अपने इस अधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. थोड़ी देर पहले ही रकुल प्रीत, जैकी भगनानी और जॉन अब्राहम ने भी वोट डालकर अपना फैंस से अपील की थी कि वह वोट डालकर अहम अपना योगदान दें.

चप्पे-चप्पे पर हो रही थी निगरानी
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज सुबह से ही जारी है. सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज अब तक वोट डाल चुके हैं. अब सलमान खान अपना वोट डालने आए इस दौरान वह पुलिस से घिरे नजर आए. पोलिंग बूथ तक आने से पहले चप्पे चप्पे की कड़ी निगरानी की गई थी. टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान वोट डालने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सलमान खान से पहले ये एक्टर डाल चुके वोट
सलमान से पहले कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, कबीर खान अब तक वोट डाल चुके हैं. मुंबई में जिस बूथ पर सलमान खान ने वोट डाला है, वहां हर जगह मौके पर मुंबई पुलिस पहुंची है और सुरक्षा का जायजा ले रही है. वोट डालने आए सलमान खान भी कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थी. इसके बाद से ही एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इतना ही नहीं, शाहरुख खान को भी हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *