27 नवंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) – बुधवार (27 नवंबर) को MCX पर सोने की वायदा कीमत 0.69% की बढ़त के साथ 75,730 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी 0.41% चढ़कर 88,615 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में बढ़ोतरी हो रही है। Comex पर सोने की कीमत 2,633.50 डॉलर प्रति औंस पर खुली, जो पिछली क्लोजिंग कीमत 2,621.30 डॉलर से अधिक थी। फिलहाल, सोना 17 डॉलर की बढ़त के साथ 2,638.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का वायदा भाव 30.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो पिछली कीमत 30.40 डॉलर से 0.15 डॉलर ज्यादा है।
सोने और चांदी में गिरावट
वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,250 रुपए घटकर 78,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, चांदी 1,100 रुपए गिरकर 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।