नई दिल्ली 13 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) – . ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म सिर्फ 7 दिनों में 1000 करोड़ के कलेक्शन को पूरा कर चुकी है और 8 दिनों में फिल्म ने सभी भाषाओं में 726.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के जबरदस्त सफलता से जहां मेकर्स बेहद खुश हैं. वहीं, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सभी फिल्ममेकर्स की नींद उड़ गई है. ‘पुष्पाभाऊ’ से लेकर ‘शेखावत’ तक फिल्म के सभी किरदार इस सफलता से गदगद हैं. लेकिन ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका मंदाना इस फिल्म की धांसू सफलता से ज्यादा किसी और के लिए एक्साइटेड हैं. जिस चीज को लेकर वह एक्साइटेड हैं, उसके तार 2900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सुपरस्टार से जुड़े हैं. क्या है माजरा, चलिए आपको बताते हैं.

पुष्पा 2 भी इतिहास रच दिया है और अपनी फिल्म की बंपर सक्सेस को लेकर रश्मिका काफी खुश हैं. लेकिन इस फिल्म की अपार सफलता के साथ रश्मिका मंदाना सबसे ज्यादा एक्साइटेड अपनी एक अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं, जिसमें वह एक मेगास्टार के साथ नजर आने वाली हैं.

2900 करोड़ की नेटवर्थ वाला कौन है वो एक्टर
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ है. इसका जिक्र हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया. 2900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सलमान खान के साथ रश्मिका अगले साल बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनके लिए ये सपने का सच होने जैसा है.

सलमान खान के साथ काम करना एक सपने जैसा
पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे लिए सलमान खान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. वह सच में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, इसमें कोई दोहराए नहीं है कि वह बहुत ही डाउन टू एर्थ इंसान हैं, उनके साथ काम करने में वाकई मजा आता है’.

मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती…’
जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के साथ काम करना कैसा है, तो रश्मिका ने कहा, ‘घबराने वाली बात है! बेशक, वह सलमान खान हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह पहली कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म है जो मैं कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी ऐसा रोल नहीं किया है.’ रश्मिका ने कहा कि जहां उनकी दूसरी हिंदी फिल्में ‘परफॉर्मेंस ओरिएंटेड’ रही हैं, वहीं ‘सिकंदर’ एक कमर्शियल फिल्म है, जहां वह एक ‘हीरोइन’ के रूप में नजर आएंगी. रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, “इसलिए, मैं वास्तव में एक्साइटेड हूं और बात यह है कि मैं उनमें से नहीं हूं जो टाइपकास्ट होना चाहती हूं.’

रश्मिका की आने वाली फिल्में
रश्मिका और सलमान की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ की अपार सफलता के बाद रश्मिका मंदाना की डिमांड फिर बढ़ गई है. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सिकंदर’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘छावा’, ‘थामा’ और ‘कुबेरा’ के साथ कई फिल्मों में व नजर आने वाली हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *