लुधियाना17 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) :  महानगर में  एक दर्दनाक घटना में दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की मौत हो गई। दरअसल, चालक द्वारा स्कूल बस बैक करते समय बच्ची चपेट में आ गई और पिछले टायरों के नीचे कुचली गई।

जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका भामियां रोड के जी.के एस्टेट की रहने वाली 7 साल की अमायरा है जोकि दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। बच्ची की मौत की खबर मिमलते ही उसके परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस कारण आज यानी मंगलवार को बी.सी.ए. स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद स्कूल के अन्य विद्यार्थी भी काफी सहमे हुए है। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर सिमरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *