नई दिल्ली 17 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पूरे समय दबाव में रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को एक चौका लगते ही जश्न में डूब गई. एक चौका, जिसे देखकर विराट कोहली और गौतम गंभीर उछल पड़े. विराट उछले और तुरंत पलटकर पास बैठे कोच गौतम गंभीर से हाईफाई किया. गंभीर पिछले 10-15 दिन में शायद पहली बार इतना मुस्कुराए. गंभीर के पीछे बैठे कप्तान रोहित शर्मा अपनी चौड़ी मुस्कान को चाहकर भी ना छिपा सके. क्या आप जानते हैं कि आखिर यह चौका किसने लगाया और मैच में इसकी कीमत क्या थी.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दिन से दबाव में है. पहले दिन भारत को एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक बनाए. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 445 का स्कोर बनाया और भारत के 4 विकेट 51 रन पर झटक लिए. तीसरे दिन की शुरुआत से भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. चौथे दिन तो सूरत यह थी कि फॉलोऑन की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए. फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन चाहिए थे और भारत 213 रन पर 9 विकेट गंवा चुका था.

फॉलोऑन खेलने का मतलब होता कि भारत पहली पारी के तुरंत बाद दूसरी पारी में बैटिंग शुरू कर देता. अगर ऐसा होता तो भारत के हारने की आशंका बहुत ज्यादा हो जाती. जाहिर है टीम इंडिया से लेकर फैंस तक चाह रहे थे कि फॉलोऑन बच जाए. लेकिन बचे कैसे. टीम के टॉप-9 बैटर आउट होकर पैवेलियन में बैठे थे. अब सारी निगाहें जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की आखिरी जोड़ी पर टिकी थीं. इनमें से कोई एक भी गलती कर दे तो भारत ढेर. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारत ने फॉलोऑन बचा लिया और इसमें यूं तो बड़ी भूमिका केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की रही. लेकिन ये दोनों भी टीम को मझधार में छोड़कर लौट चुके थे. यह भी नहीं कह सकते कि नाव किनारे आ गई थी. 39 रन बाकी रहने का मतलब यह था कि नाव अभी बीच दरिया में ही थी, जिसे पार लगाने का जिम्मा 10वें और 11वें नंबर के बैटर आ पड़ा था. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने यह जिम्मेदारी बखूबी संभाली. 75वें ओवर की शुरुआत हुई तो टीम का स्कोर 242 रन था. अब सिर्फ एक चौका चाहिए था. पैट कमिंस के हाथों में गेंद थी, जो मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट ले चुके थे. लेकिन आकाश दीप ने इन आंकड़ों की परवाह नहीं की. कमिंस ने आकाश दीप को सीने की ऊंचाई पर गेंद की, जिस पर भारतीय बैटर ने शानदार कट लगाया. गेंद और बैट के संपर्क के साथ ही यह तय हो गया था कि यह बाउंड्री के पार जाए बिना नहीं मानेगी. गली में खड़े फील्डर ने छलांग लगाकर गेंद को रोकने की औपचारिक कोशिश की. फील्डर नाकाम रहा और गेंद के बाउंड्री पार जाने से पहले ही विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में छलांग लगा चुके थे.

आकाश दीप के इस चौके ने भारत को उस स्कोर तक पहुंचा दिया था, जो उसे फॉलोऑन बचाने के लिए चाहिए था. इस बात की खुशी हर भारतीय फैन मना रहा था. जिसे ड्रेसिंग रूम की खुश कैमरे में साफ देखी जा सकती थी. विराट के चेहरे पर हमेशा की तरह खुशी भर-भर के छलक रही थी. वे जश्न में आसमान में मुक्के मार रहे थे. उधर कोच गंभीर कुर्सी में बैठे-बैठे ही उछल पड़े. विराट ने पलटकर कोच गौतम गंभीर की ओर हाईफाई के लिए हाथ बढ़ाया. कोच ने भी पूरे जोश में साथ दिया. जब दोनों के हाथ टकरा रहे थे तब पीछे बैठे रोहित खुशी में ताली बजा रहे थे. उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि भारत ने पहला टारगेट हासिल कर लिया है. फॉलोऑन टल गया है. अब मैच बचाना है, जो शायद ज्यादा मुश्किल ना हो.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *