नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) -. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. क्रिसमस के दिन ‘सिंघम अगेन’ एक्टर ने साझा किया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फ्रॉड हो रहा है. उन्होंने अपने फैंस से ऐसे किसी भी फ्रॉड से सचेत रहने को कहा है. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल ये जानकारी साझा की है.
एक्टर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मुझे ये मालूम हुआ कि एक अकाउंट से मेरा मेनेजर बनकर लोगों से कॉन्टेक्ट किया जा रहा है. वो लोगों को मुझसे मिलाने का ऑफर दे रहा है. मैं आपको बता दूं कि इस तरह के अकाउंट और मेसेज से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं किसी को ऐसे लिंक पर क्लिक करने और अपनी निजी डिटेल साझा करने के लिए कभी नहीं कहूंगा’. एक्टर ने अपने फैंस से इस तरह के मेसेज और लिंक से सावधान रहने को कहा. उन्होंने अपील की कि अगर किसी को ऐसा मेसेज आता है तो वो अकाउंट को रिपोर्ट कर दें
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में कई सितारों से सजी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे सितारे भी थे. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान कैमियो में नजर आए थे.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. अर्जुन ने इस फिल्म के सेट पर बिताए हर पल को यादगार बताते हुए रोहित शेट्टी का धन्यवाद किया था. उन्होंने लिखा था, ‘सही समय पर, सही निर्देशक के साथ जो आप पर विश्वास करता है – कभी-कभी बस इतना ही काफी होता है. जब बहुत से लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे, तब रोहित सर ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया.’