नई दिल्ली 27 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) -. हनी सिंह और बादशाह के बीच लड़ाई सालों पुरानी है. पिछले कुछ समय से बादशाह लगातार हनी सिंह को लेकर कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं. इस बीच हनी सिंह ने बादशाह के साथ अपने झगड़े को लेकर चुप्पी तोड़ी है और उन पर कई आरोप लगाए हैं. हनी सिंह का कहना है कि बादशाह ने बार-बार अपने अपने गानों के जरिए उन्हें निशाना बनाया. इसके साथ ही उनकी बीमारी का भी मजाक उड़ाया है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा, ‘लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ मेरी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछते हैं. झगड़ा तब होता है, जब उसमें दोनों लोग शामिल हों, लेकिन 10 सालों तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा लेकिन मैंने कभी जवाब नहीं दिया.’

थूककर चाटले वाले लोग
हनी सिंह ने कहा, ‘इसी साल मैंने बोलना शुरू किया और वो भी अपने फैंस की वजह से. मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा कि प्लीज कुछ बोलिए, अब ये हमारी इज्जत का सवाल है. एक आदमी (बादशाह) लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है. इसके बाद उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी. लेकिन वो उन लोगों में से है जो पहले थूकते हैं और फिर चाटते हैं. देखना वो फिर पलट जाएगा. मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं समझता हूं.’

बादशाह पर कसा था तंज
इससे पहले भी हनी सिंह ने बादशाह पर खुल्लेआम तंज कसा था. उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर vs सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन’ के एक एपिसोड में शिरकत की और बादशाह का नाम लिए बिना अपने हेटर्स पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं रैप सीन में भी नहीं हूं. मैं थोड़ा लिखता हूं और थोड़ा गाता हूं. जो मैं करता हूं, उसे मुझसे बेहतर करने वाले कम हैं और मुझसे बेकार करने वाले बहुत सारे. मुझ जैसा करने वाला कोई नहीं है तो मेरा कोई मुकाबला नहीं है. उनमें से आधे मेरे ही वंशज हैं. देखो, मेरे हेटर्स से नफरत मत करो, वो मेरी ही औलादें हैं, वो मेरी ही नस्ल हैं, कभी करते थे जज हसल.’

विवाद के बाद से बंद है बातचीत 
हनी सिंह और बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ रैप ग्रुप माफिया मुंडीर के मेंबर के रूप में की थी. हालांकि, एक विवाद के बाद दोनों अलग हो गए. तब से लेकर आज तक दोनों के बीच बातचीत बंद है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *