नई दिल्ली 30 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) -. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आज से करीब 13 साल पहले वर्ल्ड कप अपने नाम किया तो देश में हर किसी के चेहरे खिल उड़े. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि करीब तीन दशक बाद देश में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जो आ रहा था. एक तरफ श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान भारतीय फैन्स की सांसे अटकी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे कि जिनका ध्यान केवल नोटों का हिसाब लगाने पर था. हर एक छक्के-चौके के की रकम केलकुलेट करने में यह खिलाड़ी लगा हुआ था. ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्रिकेटर कॉमर्स बैकग्राउंट से है और बीकॉम करने के साथ-साथ एमबीए भी कर चुका था. हम बात कर रहे हैं पीयूष चावला की.
अपरा शक्ति खुराना के यूट्यूब शो क्रिकेट डायरीज में वीरेंद्र सहवाग और रवीचंद्रन अश्विन ने इस किस्से के बारे में बताया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका मुकाबले में छह विकेट से श्रीलंका को हराया था. महेंद्र सिंह धोनी ने विक्ट्री शॉट लगाया और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. मैच के बीच एक वक्त ऐसा था जब हमारे हाथ से गेम फिसलता नजर आ रहा था. कुमार संगाकारा की कप्तानी वाली लंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 274/6 रन बनाए. धोनी एंड कंपनी ने जवाब में 31 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे.
तेंदुलकर के राज में सब हो गए फ्रीज!
सचिन तेंदुलकर 18 रन ही बना पाए जबकि वीरेंद्र सहवाग शून्य पर आउट हुए. भारत का स्कोर 114/3 था. हार साफ नजर आ रही थी. ओपनिंग बैटर गौतम गंभीर ने 97 रन की पारी खेली. धोनी के बैट से भी मुश्किल वक्त पर नाबाद 91 रन आए. एक वक्त पर टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद गंभीर था. सचिन और सहवाग ड्रेसिंग रूम के एक कोने में बैठे हुए थे. मास्टर ब्लास्टर अपने पास किसी अन्य खिलाड़ी को आने भी नहीं दे रहे थे. सहवाग को सचिन ने अपने साथ बैठाया हुआ था. वो उन्हें हिलने भी नहीं दे रहे थे.
पीयूष ने लगाया एक-एक पैसे का हिसाब
रविचंद्रन अश्विन और पीयूष चावला टीम इंडिया का हिस्सा तो थे लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता चला गया मैच भारत के पक्ष में जाता नजर आया. ऐसे में पीयूष-अश्विन की नजर उन पैसों पर थी जो वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्हें मिलने वाले थे. अश्विन ने इंटरव्यू के दौरान इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जीतने पर मिलने वाली प्राइज मनी के हिसाब से पीयूष टीम के सदस्यों को यह बता रहे थे कि हर एक चौका कितने लाख का है. वो समझा रहे थे कि ये वाला चौका 15 लाख का पड़ा. सभी उनकी इस हरकत पर टेंशन भरे माहौल के बीच इंज्वाय कर रहे थे.