Closing Bell 6 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 जनवरी) को औंधे मुंह लुढ़क गए। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के भारत में 2 मामले दर्ज किए जाने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (6 जनवरी) को 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर खुला। कुछ देर उतार-चढ़ाव के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 1440 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 1258 अंक या 1.59% की गिरावट लेकर 77,964.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ खुला। भारी बिकवाली बिकवाली के बाद 24,700 से नीचे फिसल गया। अंत में निफ्टी 388.70 अंक या 1.62% की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर क्लोज हुआ।

टाइटन और सनफार्मा को छोड़ सभी शेयर लुढ़के

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सनफार्मा और टाइटन को छोड़कर सभी शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 4% से ज्यादा गिर गया। कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स समेत सभी अन्य शेयर गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में सोमवार (6 जनवरी) को क्यों आई गिरावट?

-HMPV वायरस का प्रकोप

कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए हैं। इसके शुरुआती लक्षण बिल्कुल कोरोना महामारी जैसे ही हैं, जिसमें मरीज को सर्दी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत होती है। साथ ही मरीज को हल्के से मध्यम बुखार, खांसी, नाक बहना, छाती में जकड़न और थकान का एहसास होता है।

– हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट

टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स और आईटीसी जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

– ऑल टाइम लो पर रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। अमेरिका मुद्रा की तुलना में रुपया सोमवार (6 जनवरी) को 85.82 रुपये तक गिर गया। यह इसका ऑल टाइम लो लेवल है।

– एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायद में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे।

निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली की वजह से निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap)12,38, 638 करोड़ रुपये घटकर 4,38,95,210 लाख करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को यह 45,133,848 करोड़ रुपये था।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायद में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार (3 जनवरी) को 720.60 अंक या 0.90% की गिरावट लेकर 79,223.11 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 183.90 अंक या 0.76% गिरकर 24,004.75 पर क्लोज हुआ। इस तरह पिछले दो दिन में सेंसेक्स लगभग 2000 अंक गिर चुका है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *