नई दिल्ली 7 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. सलमान खान-सोहेल खान, सनी देओल-बॉबी देओल, आयुष्मान खुराना-अपारशक्ति खुराना सहित कई भाइयों की जोड़ियां हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन दोनों को एक जैसी सफलता नहीं मिल पाई. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है. शाहिद कपूर जहां 90 के दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, वहीं उनके छोटे भाई ईशान खट्टर की 8 साल में सिर्फ एक ही फिल्म हिट हो पाई है.
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. उसके बाद वो करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ में दिखे, जिससे उन्हें पहली सफलता मिली. ईशान खट्टर और शाहिद कपूर सौतेले भाई हैं. दोनों को एक्टिंग पेरेंट्स से विरासत में मिली है.
बेटे के जन्म के बाद आई दरार
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि कई बार दस्तक दी. उन्होंने तीन बार शादी की, लेकिन एक्ट्रेस का रिश्ता कुछ ख़ास लंबा नहीं चल सका. नीलिमा अजीम ने पहली बार साल 1979 में दिग्गज एक्टर पंकज कपूर से शादी की थी जिससे उनके बेटे शाहिद कपूर हैं.शादी के कुछ समय बाद ही नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बीच फासले बढ़ने लगे और साल 1984 में कपल ने अपनी राहें अलग करते हुए तलाक ले लिया था. पहले रिश्ते के टूटने के 6 साल बाद उन्होंने टीवी एक्टर राजेश खट्टर से दूसरी शादी की. इस शादी से एक्ट्रेस के बेटे ईशान खट्टर हैं. एक्ट्रेस की दूसरी शादी 11 साल ही चल पाई थी.
5 साल में टूटा तीसरा रिश्ता
दो बार तलाक का दर्द झेल चुकीं नीलिमा अजीम ने 2004 में सिंगर रजा अली खान से तीसरी बार शादी की, लेकिन साल 2009 में कपल का तलाक हो गया. 3 बार तलाक का दर्द झेल चुकीं नीलिमा अजीम इन दिनों अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.