नई दिल्ली 8 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. वरुण धवन हालिया फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला. पिछले साल जून में वरुण धवन एक बेटी के पिता बने. उन्होंने पत्नी नताशा दलाल के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन की किस्मत चमक उठी है. अबतक किराए के घर में रहने वाले एक्टर ने अपने सपनों का नया आशियाना खरीद लिया है.
IndexTap द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण (प्रॉप्रटी रेजिस्ट्रेशन) के दस्तावेजों के अनुसार, वरुण धवन का ये नया लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है. ये लग्जरी अपार्टमेंट सातवीं मंजिल पर स्थित है. MahaRERA के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 31 मई, 2025 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद वो अपने नए घर में शिफ्ट होंगे.
वरुण के घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल के इस नए घर की कीमत 44.52 करोड़ रुपए है. 5,112 स्क्वायर फीट में फैला वरुण धवन के इस आलिशान घर में 4 कार पार्किंग मौजूद हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने पिछले साल 3 दिसंबर को अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया था. हालांकि वरुण धवन और नताशा दलाल ने अभी तक अपने नए घर की खरीद का ऐलान नहीं किया है.
किराए के घर में रहते थे वरुण
बता दें, इससे पहले बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल किराए के घर में रहने लगे थे. वो दोनों ऋतिक रोशन के पुराने घर में रहते थे और अक्षय कुमार औऱ साजिद नाडियाडवाला उनके पड़ोसी थे.
रीमेक थी बेबी जॉन
अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वो वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन दर्ज किया था. ये फिल्म साल 2016 में आई एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी रिमेक है.