नई दिल्ली 15 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. कपल ने साथ मिलकर कई तरह की मुश्किलों का सामना किया और समाज के विरोध के खिलाफ लड़कर शादी रचाई थी. मंसूल अली खान और शर्मिला टैगोर अलग-अलग धर्मों से थे और उस समय उनका विवाह आसान नहीं था. कुछ समय पहले शर्मिला ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. शादी के बीच उन्हें धमकियां भी मिली थीं.

सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने बताया था कि धर्म परिवर्तन से पहले वह खास तौर पर धार्मिक नहीं थीं. उन्होंने कहा, ‘यह न तो बहुत आसान था और न ही बहुत मुश्किल. इसे सामना करना और समझना जरूरी था. आप इसे हल्के में नहीं ले सकते थे. अब मुझे लगता है कि मैं हिंदू धर्म और इस्लाम के बारे में ज्यादा जानती हूं.’

सास से मुलाकात के दौरान नवर्स थीं शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर ने अपनी सास भोपाल की नवाब बेगम साजिदा सुल्तान से पहली मुलाकात को भी याद किया. साथ ही खुलासा किया था कि मंसूर ने उनके लिए आयशा नाम सुझाया था. शर्मिला ने कहा, ‘जब मैं पहली बार अम्मा से मिली तो मैं बहुत नर्वस थी. उन्होंने पूछा कि तुम्हें मेरे बेटे के बारे में क्या लगता है? मैंने कहा कि मुझे वो पसंद है. फिर उन्होंने पूछा कि तुम क्या करने का इरादा रखती हो? मैंने जवाब दिया कि मुझे अभी नहीं पता, मैं अभी-अभी उनसे मिली हूं. मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं और इस समय आप उन्हें मुझसे ज्यादा समय से जानती हैं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *