नई दिल्ली 15 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तबाही मचा रखी है. पिछले मुकाबले में अपने सबसे बड़े वनडे स्कोर बनाने के बाद उसे महज 3 दिन में तोड़ डाला. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी के दम पर भारत ने वनडे पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया. आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 435 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने एक और रिकॉर्ड तोड़ डाला. पिछले मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम ने एक बार फिर आयरलैंड की गेंदबाजी को तार-तार कर दिया. राजकोट वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से धमाकेदार ओपनिंग की. प्रतिका ने उनका भरपूर साथ निभाया और पहले विकेट के लिए 233 रन बना डाले. कप्तान शतक जमाकर आउट हुई और प्रतिका ने हमला तेज कर दिया. वनडे में पहला शतक जमाने के बाद उन्होंने 150 रन बनाए और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया.

स्मृति और प्रतिका ने बना डाले 289 रन
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की दोनों ओपनर ने शतक जमाया. कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक जमाया और 136 रन बनाकर आउट हुई. 24 साल की प्रतिका ने 100 बॉल पर 14 चौके जमाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. 20 चौके और 1 छक्का जमाकर 129 बॉल खेलने के बाद 154 रन की पारी खेलकर प्रतिका आउट हुई. दोनों ने मिलकर भारत के लिए 289 रन बना डाले.

3 दिन में रिकॉर्ड ध्वस्त
12 जनवरी को भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 370 रन बनाया था. वनडे में यह महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. 3 दिन में यानी 15 जनवरी को 435 रन बनाकर टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला. वनडे में यह महिला टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड की टीम ने 491 रन का सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड के खिलाफ ही बनाया था. पाकिस्तान के खिलाफ 455 और आयरलैंड के खिलाफ ही न्यूजीलैंड ने वनडे में 440 रन बनाया है. भारत अब 435 रन के साथ चौथे स्थान पर आ गया है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *