20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) उदयपुर . राजस्थान और गुजरात के वांशिदों के लिए रेलवे बड़ी सौगात लेकर आया है. अब जल्दी ही वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट सिटी उदयपुर और अहमदाबाद (असारवा) के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. यह ट्रेन 26 जनवरी के बाद कभी भी चलाई जा सकती है. यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़ 6 दिन संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के जरिये यात्री महज सवा चार घंटे में उदयपुर से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे.
हालांकि इसका अभी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है लेकिन रेलवे बोर्ड की वेस्टर्न रेलवे को मौखिक तौर पर जानकारी देकर तैयारियां शुरू करने के लिए कह दिया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से रेलवे की तरफ से ट्रेन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी उदयपुर से अहमदाबाद (असारवा) के बीच चल रही ट्रेनें साढ़े पांच घंटे का समय लेती है.
यह रहेगा ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल
रेलवे ने इसका शेड्यूल तैयार कर लिया है. इस शेड्यूल के अनुसार ट्रेन उदयपुर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन सवा चार घंटे का सफर पूरा करके सुबह 10.25 बजे अहमदाबाद (असारवा) पहुंचेगी. आठ कोच वाली यह ट्रेन असारवा (अहमदाबाद) से शाम 17.45 (5.45) बजे रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचा देगी.