06 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – सितारों की जिंदगी दूर से परफेक्ट लगती है. लेकिन पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है, ये बस सितारे ही जानते हैं. काम पाने और करते वक्त सितारों को स्ट्रग्ल करना पड़ता है. खासतौर से एक्ट्रेस के साथ ऐसा अक्सर होता है. कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी है.
विद्या बालन भी कास्टिंग काउच के बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर की गंदी हरकत के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.
जब विद्या बालन ने खोली डायरेक्टर की पोल
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था वो उस वक्त चेन्नई में थीं. डायरेक्टर उनसे मिलने पहुंचे. विद्या ने उनसे कहा, ‘चलो कॉफी शॉप में बैठते हैं.’ लेकिन डायरेक्टर नहीं माने. उन्होंने कहा कि उन्हें बात करनी है और कमरे में चलो. विद्या ने बात मानी, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया. इसके बाद डायरेक्टर 5 मिनट में कमरे से चले गए थे.
एक्ट्रेस को पहले से ही अंदाजा लग गया था. लेकिन डॉयरेक्टर ने इसके बाद विद्या को फिल्म से निकाल दिया गया था.
जब प्रोड्यूसर ने किया था गलत बर्ताव
विद्या बालन को कई फिल्मों से निकाला गया. एक फिल्म से उन्हें प्रोड्यूसर ने ये कहकर निकाला कि वो सुंदर नहीं दिखती. इसका एक्ट्रेस पर बहुत बुरा असर पड़ा. वो 6 महीने तक शीशा नहीं
कैसे की थी करियर की शुरुआत?
विद्या बालन की फिल्मों की अक्सर चर्चा होती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने 1995 में टीवी शो से करियर की शुरुआत की थी. शो का नाम था हम पांच. इसके बाद वो फिल्म में नजर आईं. जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. साल 2011 में रिलीज हुई ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सिर्फ विद्या बालन ही नहीं, तिस्का चोपड़ा से लेकर मंदाना करीमी तक कई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बता चुकी हैं.
सारांश:
एक्ट्रेस ने डायरेक्टर द्वारा की गई गंदी हरकत का विरोध किया, जिसके कारण उसे फिल्म से हाथ धोना पड़ा। यह घटना फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान की अहमियत को उजागर करती है।