11 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की अभी तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं मिली है. फिल्में तो कतार से रिलीज हो रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म नहीं हुआ है. आखिरी ब्लॉकबस्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ही थी जिसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. मगर अब ओटीटी को इस साल की ब्लॉकबस्टर मिल गई है जिसे लेकर गूगल पर भी खूब सर्च हो रहा है. चलिए फिल्म की डिटेल बताते हैं.
ये फिल्म है जी5 पर रिलीज हुई Mrs. जिसमें सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. जबसे ये फिल्म ओटीटी पर आई है इसकी तारीफ ही हो रही है. ज्यादा रिव्यू में यही कहा गया है कि ये कहानी आम होने के बाद भी सबसे अलग है जिसमें सान्या ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दिए हैं. यही वजह है कि इसकी चारों तरफ चर्चा भी हो रही है.
ओटीटी की ब्लॉकबस्टर
मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने ‘मिसेज’ के ब्लॉकबस्टर होने की बात कही है. साथ ही बताया गया है कि ये जी5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है.
गूगल पर भी हुई सबसे ज्यादा सर्च
जी5 का दावा है कि ‘मिसेज’ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च फिल्म भी बन गई है. ये साबित करता है कि ये फिल्म कितनी पॉपुलर हो रही है. फैंस ने भी इसपर जमकर रिएक्ट किया. एक ने लिखा कि ये फिल्म डिजर्व करती है. तो दूसरे ने लिखा कि सान्या ने अच्छा काम किया है.
सारांश
2025 में रिलीज हुई एक फिल्म ने OTT पर बड़ा धमाका किया है। बिना किसी सुपरस्टार के बावजूद यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। दर्शकों ने इसकी कहानी और निर्देशन की खूब तारीफ की है।