नई दिल्ली 24 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : फॉर्म से जूझते हुए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई पहुंचे विराट कोहली ने लय में वापसी के लिए अपनी पसंदीदा टीम पाकिस्तान को ही चुना. ‘चेज मास्टर’ ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेलते हुए भारत को न सिर्फ छह विकेट से जीत दिलाई बल्कि सेमीफाइनल के मुहाने पर भी लाकर खड़ा कर दिया. मैच के आखिरी लम्हों में डर था कि स्कोर कम होने के चलते विराट कहीं सेंचुरी न मिस कर जाए.
विराट के शतक पर था भारी सस्पेंस
जब 43वें ओवर की शुरुआत हुई तो भारत को जीत के लिए चार और विराट कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे. स्पिनर खुशदिल शाह की पहली बॉल पर विराट ने सिंगल लेकर मामला और पेंचीदा बना दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर वापस स्टाइक विराट कोहली को सौंप दी. अब समीकरण कुछ ऐसा था कि जीत के लिए सिर्फ दो रन तो शतक के लिए चार रन चाहिए थे.
कोहली की सेंचुरी के लिए बेताब थे रोहित
इस बीच स्टेडियम में मौजूद फैंस की धड़कन बढ़ चुकी थी. खुद विराट को भी पता था कि शतक रोज-रोज नहीं बनते. वह इस सेंचुरी का काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. मगर वह अकेले नहीं थे, जो इस शतक के लिए बेसब्र था. पवेलियन में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा भी उतने ही बेताब थे. इस बीच जब कैमरा उन पर फोकस हुआ तो वह विराट से छक्का मारकर शतक पूरा करने का इशारा करते दिखे.
फिर चौका लगाकर पूरी की जिगरी की मुराद
विराट कोहली ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब खुशदिल शाह पर विनिंग चौका लगाकर न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि अपना 51वां वनडे शतक भी पूरा किया. सेंचुरी की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. सेलिब्रेशन में उन्होंने पवेलियन की ओर इशारा किया. मानो कह रहो हो ‘रिलेक्स मैं हूं न…!’
सारांश:
मैच के रोमांचक पल में ड्रेसिंग रूम से रोहित शर्मा ने विराट कोहली को छक्के से मैच खत्म करने का इशारा किया। किंग कोहली ने कप्तान की यह ख्वाहिश पूरी करते हुए शानदार छक्का जड़ा और टीम को जीत दिलाई। इस पल ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया।