लुधियाना 27 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) –: महानगर में चल रही सर्द हवाओं से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। गुरुवार सुबह एक बार फिर से आसमान ने ओढ़ी घने काले और सफेद बादलों की चादर और तेज रफ्तार चल रही ठंडी हवाओं ने शहर वासियों को ठंड का एहसास करवा दिया है।

ऐसे में मौसम के बदले मिजाज की मार से बचने के लिए लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े निकाल कर पहन लिए है ताकि लगातार हो रहे सर्द और गर्म मौसम के बीच कही उनकी सेहत ना बिगाड़ जाए। वहीं मौसम विभाग द्वारा भी ताजा अपडेट को ध्यान में रखते हुए होने वाली तेज रफ्तार बरसात और चल रही ठंडी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उधर, मौसम विभाग ने आज राज्य के जिला पठानकोट,  गुरदासपुर,  अमृतसर,  होशियारपुर,  कपूरथला, जालंधर, नवांशहर,  रूपनगर,  एस.ए.एस. नगर  और फतेहगढ़ साहिब में बारिश  का  ऑरेंज अलर्ट  जबकि तरनतारन,  फिरोजपुर,  पटियाला,  फरीदकोट,मोगा,  लुधियाना, बरनाला,  संगरूर और  मानसा में यैलो अलर्ट जारी  किया गया है। कहा जा रहा है कि आज  राज्य में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। बता  दें  कि इससे पहले  मौसम का यह मिजाज 1 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 से 28 फरवरी तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। है। इसी तरह 1 मार्च को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। 

सारांश: लुधियाना में मौसम ने बदला रुख, ठंडी हवाएँ चलीं, अलर्ट जारी

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *