लुधियाना 07 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट सर्कल की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा की अगवाई वाली टीम द्वारा “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” से जुड़े 90 फ़ीसदी परिवारों तक फ्री गेहूं पहुंचने का काम निपटा लिया गया है l

यहां बताना उचित होगा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित “अंतोदय अन्न योजना” ( ए.ए.वाई) से जुड़े गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक के 3 महीनो की फ्री गेहूं वितरण करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित 1800 के करीब राशन डिपो होल्डरो के मार्फत योजना का लाभ घर-घर तक पहुंच जाने के लिए बड़े प्रयास किया जा रहे हैं जिसके लिए सरकार द्वारा 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया l मामले संबंधी जानकारी साझा करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वेस्ट सर्कल के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक लाभ पात्र को अपने हिस्से की बनती गेहूं लेने के लिए राशन डिपुओ पर पहुंचने की अपील की जा रही है ताकि कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार सरकार की बहुमूल्य योजना से वंचित न रह सके l

 कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा ने लाभ पात्र परिवारों को जागरुक करते हुए बताया कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक मेंबर को प्रति महीना 5 किलो के हिसाब से जनवरी से लेकर मार्च तक के 3 महीनो की 15 किलो ग्राम गेहूं बिल्कुल फ्री दी जा रही है चीमा ने बताया कि लुधियाना जिले से संबंधित ईस्ट और वेस्ट इलाकों में कुल 4.45 लाख राशन कार्ड धारको के 16,74724 मेंबर दर्ज है l उन्होंने बताया कि वेस्ट सर्कल से संबंधित 85 फ़ीसदी से अधिक परिवार अपने हिस्से का अनाज ले चुके हैं जबकि अन्य रहते हैं परिवारों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा  31 मार्च से पहले गेहूं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है यहां एक सवाल के जवाब में कंट्रोलर सरताज सिंह सीमा ने कहा कि 31 मार्च के बाद बाकी बचे परिवारों को अपने हिस्से की गेहूं लेने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है l 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *