21 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : इस सप्ताह कई दिन नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सोने के वायदा भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है। चांदी के भाव भी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 88,400 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 98,800 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेज शुरुआत के बाद नरमी देखने को मिल रही है।
सोना के भाव नरम पड़े
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 275 रुपये की गिरावट के साथ 88,431 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,706 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 296 रुपये की गिरावट के साथ 88,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,436 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,375 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने गुरुवार को 89,796 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी 99 हजार से नीचे फिसली
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 392 रुपये की गिरावट के साथ 99,000 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 99,392 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 604 रुपये की गिरावट के साथ 98,788 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,770 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद लुढ़के सोना चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 3,052.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,043.80 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,041.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव गुरुवार को वायदा और हाजिर दोनों मार्केट में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.99 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 33.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सारांश : सोना अपने ऑल टाइम हाई से फिसलकर सस्ता हो गया, जबकि चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे निवेशकों की नजरें कीमतों पर टिकी हैं।