01 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): दिग्गज एक्टर रजा मुराद किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी भारी-भरकम आवाज के भी लोग दीवाने हैं. रजा मुराद अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और 74 साल की उम्र में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खासा एक्टिव हैं. हाल ही में रजा मुराज ने बॉलीवुड के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले राज कपूर को लेकर बात की, जिन्हें देखने के लिए वह भीड़ के बीच पहुंच गए थे.
रजा मुराद ने बताया कि कैसे वह 12 साल की उम्र में राज कपूर की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे. फिर बाद में उन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘प्रेम रोग’ में खलनायक का रोल निभाया. एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान रजा मुराद ने कहा, ‘साल 1964 की बात है. बांद्रा लिंकिंग रोड पर एक रेस्टोरेंट का इनॉग्रेशन था और वहां राज साहब को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. उस वक्त उनकी संगम फिल्म रिलीज हुई, थी जो बहुत बड़ी हिट थी.’
राज कपूर की फिल्म में बने खलनायक
एक्टर ने कहा, ‘वहां पर उन्हें देखने के लिए बड़ी भीड़ थी. वह एसी एनक्लोजर में अंदर बैठे हुए थे और लोग उनकी एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे. तो एक 12 साल का बच्चा, भीड़ को चीरता हुआ, लोगों को हटाता हुआ, किसी भी तरीके से शीशे तक पहुंचा. राज साहब खाना खा रहे थे. वो राज साहब को एकटक देखने लगा. 16 साल के बाद वो ही बच्चा राज साहब की प्रेम रोग में मेन विलेन बना और वो था रजा मुराद.’
साल 1982 में रिलीज हुई थी ‘प्रेम रोग’
गौरतलब है कि राज कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘प्रेम रोग’ साल 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड किरदारों में नजर आए थे. ‘प्रेम रोग’ फिल्म में रजा मुराद ने ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. ‘प्रेम रोग’ के बाद राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’ और ‘हीना’ जैसी फिल्मों का भी रजा मुराद हिस्सा थे.
सारांश: दिग्गज रजा मुराद फिल्मों में अपनी खलनायकी के लिए जाने जाते हैं. अब तक वह 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में रजा मुराज ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया कि कैसे वह राज कपूर को देखने के लिए एक्साइटेड थे.