01 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): वक्फ (संशोधन) बिल पर बीजेपी फुल कॉन्फिडेंस नजर आ रही है. एक ओर उसके सहयोगी दल टीडीपी ने खुलेआम समर्थन का ऐलान किया है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार की पार्टी भी विरोध करती नहीं दिख रही है. बीजेपी विपक्ष के कई दलों को भी साथ लेने में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक- इन दलों से बातचीत भी चल रही है और हो सकता है कि सदन में कई दल बीजेपी के साथ नजर आएं. समर्थन से खुश बीजेपी ने इस बिल को लेकर ऐसा प्लान बनाया है कि 48 घंटे के अंदर कम से कम दोनों सदनों में पेश कर दिया जाए. इतना ही नहीं, एक सदन से पास भी करा लिया जाए. इस बीच पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को ही कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. इसमें भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
बीजेपी के इस प्लान का अंदाजा आप व्हिप से भी देख सकते हैं. पार्टी ने लोकसभा सांसदों के लिए 2 अप्रैल का जबकि राज्यसभा सांसदों के लिए 3 अप्रैल का व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने को कहा है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बिल पास कराने पर चर्चा कर रहा है. सहयोगी दलों के नेताओं से लगातार बात हो रही है. वक्फ संशोधन बिल को 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश करने की योजना है. सरकार ने इसके लिए 8 घंटे की चर्चा का समय तय किया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह तय हो चुका है कि बिल पर चर्चा इसी दिन शुरू होगी. मतलब साफ है कि बीजेपी ज्यादा वक्त नहीं देना चाहती.
लोकसभा में दिक्कत नहीं
लोकसभा में अगर 2 अप्रैल को चर्चा पूरी नहीं हो पाती, तो यह अगले दिन तक जारी रह सकती है. बीजेपी का फोकस विपक्ष के विरोध को संभालने और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिल को लोकसभा से पारित कराने पर होगा. एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत के लिए जरूरी 272 से अधिक है. इसलिए पार्टी को भरोसा है कि यह बिल लोकसभा से आसानी से पास हो जाएगा.
4 अप्रैल तो आखिरी दिन
4 अप्रैल संसद सत्र का आखिरी दिन होगा. बीजेपी चाहती है कि इस बिल को कम से कम लोकसभा से पारित करा लिया जाए और इसे राज्यसभा में पेश कर दिया जाए. राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा थोड़ा कम है क्योंकि अभी उसके पास लगभग 115 सांसद हैं, लेकिन बीजेपी को भरोसा है कि कुछ छोटे दलों या निर्दलीय सांसदों के समर्थन से वह इसे आसानी से पास करा लेगी. अगर राज्यसभा में समय कम पड़ा, तो बिल पर चर्चा को अगले सत्र के लिए टाला भी जा सकता है.
पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
वक्फ बोर्ड बिल पर बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल यानी बुधवार को एक बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. यह वही वक्त होगा, जब लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा हो रही होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आमतौर पर मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को ज्यादा होती है.
सारांश: वक्फ बिल पास कराने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है. टीडीपी ने खुलेआम समर्थन देने का ऐलान कर दिया है और बीजेपी छोटे दलों को साथ लेने की तैयारी में है. कॉन्फिडेंस इतना ज्यादा है कि सदन के सिर्फ 3 दिन बचे हैं, इसी में बिल को पास कराने का प्लान है.