09 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा भारत आ रहा है. भारतीय एजेंसी उसे स्पेशल विमान से भारत ला रही है. सूत्रों की मानें तो तहव्वुर राणा को अमेरिकी आर्मी के स्पेशल विमान से लाया जा रहा है. वह कल सुबह दिल्ली लैंड करेगा. यानी भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा कल सुबह भारत की धरती पर गुहानों का हिसाब के लिए मौजूद रहेगा. तहव्वुर राणा को ला रहा विमान दिल्ली टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है. अब सवाल है कि तहव्वुर राणा के साथ भारत में क्या-क्या होगा?
दरअसल, अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत में तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलेगा. सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के सरेंडर वारंट पर कार्रवाई हो चुकी है और उसे भारतीय एजेंसियां भारत ला रही हैं. सीएनएन-न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने अमेरिका को तहव्वुर राणा की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इससे पहले तहव्वुर राणा ने हिरासत में प्रताड़ना और भारत में कानूनी सहायता को लेकर चिंता जताई थी. यह भी पता चला है कि अमेरिकी अधिकारियों ने तिहाड़ जेल में तहव्वुर राणा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी जानकारी मांगी थी. माना जा रहा है कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा.
कौन है तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा है. उसने डेविड हेडली को यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई थी. आतंकी हेडली ने मुंबई में उन जगहों की रेकी की थी, जहां बाद में हमला किया गया था. मुंबई हमले में छह अमेरिकियों सहित 164 लोग मारे गए थे.
तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने पर क्या होगा?
भारत पहुंचने पर तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस स्थित विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि NIA इस मामले में आरोपी से हिरासत में पूछताछ की मांग कर सकती है. इसके मद्देनजर NIA मुख्यालय और तिहाड़ जेल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
तहव्वुर राणा पर क्या आरोप हैं?
दिसंबर 2011 में दायर एनआईए (NIA) के आरोप पत्र में तहव्वुर राणा, डेविड हेडली और छह अन्य पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था. आरोप पत्र में 134 गवाहों के बयान, 210 दस्तावेज और 106 ईमेल शामिल थे. इनमें डेविड हेडली की पत्नी का एक ईमेल भी था, जिसमें उसने हेडली को ‘ग्रेजुएशन’ के लिए ‘बधाई’ दी थी और कहा था कि उसने आतंकी हमले का प्रसारण देखा. NIA की ओर से एक्सेस किए गए ईमेल से पता चला कि 26/11 के हमलों से पहले डेविड हेडली और तहव्वुर राणा लगातार संपर्क में थे.
चार्जशीट में क्या-क्या
चार्जशीट यानी आरोप पत्र के मुताबिक, तहव्वुर राणा 2005 में लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी का एक ऑपरेटिव के रूप में हमलों की साजिश का हिस्सा बना था. वह पाकिस्तान स्थित साजिशकर्ताओं के साथ करीबी तौर पर जुड़ा हुआ था. आरोप पत्र के अनुसार, तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान की. हेडली को पहले से तय किए गए लक्ष्य की रेकी करने और दूसरे ठिकानों की तलाश का काम सौंपा गया था.
NIA तहव्वुर राणा से क्या पता लगाना चाहती है?
NIA को शक है कि तहव्वुर राणा को मुंबई आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी थी. जांच अधिकारियों के अनुसार, तहव्वुर राणा ने अपनी पत्नी समरज राणा अख्तर के साथ 13 नवंबर से 21 नवंबर, 2008 के बीच हापुड़, दिल्ली, आगरा, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई का दौरा किया था. NIA तहव्वुर राणा से इन यात्राओं का मकसद जानना चाहेगी. आतंकी को ईमेल, कॉल रिकॉर्ड और जांच के दौरान जुटाए गए दूसरे तकनीकी सबूत भी दिखाए जा सकते हैं. जांच से पता चला है कि डेविड हेडली ने अपने आप को छिपाने के लिए कई अलग-अलग ईमेल पते इस्तेमाल किए थे.
सारांश: मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा और NIA अदालत में पेश किया जाएगा. राणा पर आतंकी हमलों की साजिश का आरोप है.