02 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – गुरुवार को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन मुंबई में वेव्स समिट 2025 में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। ‘पुष्पा भाऊ’ के नाम से मशहूर हो चुके अल्लू अर्जुन ने इवेंट में अपना सिग्नेचर पोज करके भी दिखाया। इस पोज के बाद अल्लू अर्जुन के लिए खूब तालियां बजीं। इस इवेंट में अल्लू अर्जुन ने देश और दुनिया के सिनेमा को लेकर बात की। साथ ही साउथ में सिक्स पैक एब्स का ट्रेंड शुरू करने की बात भी कही।
20 साल पहले साउथ में एब्स का ट्रेंड लाए
अल्लू अर्जुन वेव्स समिट 2025 में कहते हैं, ‘हां, 20 साल पहले मैंने ऐसा किया था। इससे पहले किसी दक्षिण भारतीय एक्टर के एब्स नहीं होते थे। बॉडी बनाने को लेकर वहां पर एक तरह का टैबू था। उस वक्त मुझे लगा कि इस सोच को बदलने के लिए किसी को शुरुआत करनी हाेगी। इस काम को करने के लिए मेरे एक को-एक्टर ने मदद की। दरअसल, उस को-एक्टर ने कहा था कि साउथ में कोई एक्टर सिक्स पैक नहीं बना सकता है। मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया और एब्स बनाए।’
इस फिल्म में आएंगे नजर
अल्लू अर्जुन वेव्स समिट 2025 में ही अपनी आने वाली फिल्म की बात की। वह एटली के साथ एक फिल्म ‘एए22xए6’ कर रहे हैं। एटली ने शाहरुख के साथ ‘जवान’ जैसे हिट फिल्म दी है, साउथ में भी ‘थेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। अब अल्लू अर्जुन और एटली साथ में काम करेंगे। इस फिल्म के अलावा अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 3’ में भी नजर आएंगे, इस सीरीज की पिछले दो फिल्में हिट रही हैं तो दर्शकों को तीसरे पार्ट का भी इंतजार है।
सारांश: फिल्म ‘पुष्पा 2’ से देश भर में मशहूर हो चुके साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन वेव्स समिट 2025 में शामिल हुए। इस मौके पर सिनेमा को लेकर बात की। साथ ही बताया कि वह पहले एक्टर थे, जिन्होंने साउथ में सिक्स पैक एब्स बनाए। इस बात के लिए किसने उन्हें मोटिवेट किया, जानिए।