02 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – बॉलीवुड अभिनेत्री वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वह वेव्स समिट के दौरान उनके साथ हुए एक इंसिडेंट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
वेव्स समिट पहुंचीं वामिका गब्बी
मुंबई में चल रहे वेव्स समिट के दूसरे दिन वामिका गब्बी ने भी शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री ने व्हाइट रंग की फ्रील साड़ी पहनी, जिसकी वजह से उन्हें एक्सीलेटर में आते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक्सीलेटर में अटकी वामिका की साड़ी को उनके साथ खड़े एक शख्स ने हटाया। इसके बाद अभिनेत्री के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई।
कौन से सितारे कर चुके हैं वेव्स समिट 2025 में शिरकत
मुंब्ई में आयोजित वेव्स समिट 2025 में कई ब़ॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। अक्षय कुमार, शहारुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वाणी कपूर और हेमा मालिनी के अलावा भी कई सेलेब्स ने शिरकत की। यह समिट 4 मई तक चलेगा, जिसमें कथित तौर पर रणबीर कपूर और साई पल्ली की फिल्म ‘रामायण’ के टीजर को दिखाने की चर्चा जोरो पर है।
वामिका का वर्कफ्रंट
वामिका जल्दी ही फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाली हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है और फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं। फिल्म में वामिका के अलावा राजकुमार राव नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी एक टाइम लूप में घिरी हुई है, जो दूल्हे की लाइफ में शादी के डेट आने ही नहीं देती। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।
सारांश: 1 मई से मुंबई में शुरू हुए वेव्स समिट 2025 में कई हस्तियों ने शिरकत की। आज दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री वामिका गब्बी भी इस समिट में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी ड्रेस एक्सीलेटर में फंस गई।