sbi

09 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – एसबीआई यस बैंक में 13 फीसदी हिस्सेदारी जापानी इकाई को बेचेगी। शुक्रवार को एसबीआई ने कहा कि वह यस बैंक में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान की- सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को 8,889 करोड़ रुपये में बेचेगा।

सारांश: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक में 13 फीसदी हिस्सेदारी जापानी इकाई को बेचने का फैसला लिया है। 8889 करोड़ रुपये की इस डील के बाद बड़े बदलाव होंगे। 



Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *