इस्लामाबाद 12 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: भारत के सैन्य हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान शुरू में प्रोपेगेंडा फैलाकर इन नुकसानों को छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब उसकी सेना धीरे-धीरे सच स्वीकार करने लगी है. रविवार देर रात पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि भारत के हमले में उनका एक विमान ‘थोड़ा क्षतिग्रस्त’ हुआ है, हालांकि उन्होंने विमान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक पांच एयरफोर्स सैनिकों की मौत हुई है. भारतीय डिफेंस फोर्सेज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि पाकिस्तान के फाइटर जेट गिरे हैं. हालांकि उन्होंने जेट के प्रकार और संख्या बताने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि ऐसी बातें छिपती नहीं हैं और यह सामने आ जाएंगी.
इसके साथ ही, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस का रनवे भी भारत के मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है. रहीम यार खान एयरबेस राजस्थान सीमा के करीब है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपायुक्त ने बताया कि हमले से एक गहरा गड्ढा बन गया. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि यह रनवे एक हफ्ते तक बंद रहेगा. नोटिस के मुताबिक, रनवे पर ‘मरम्मत का काम’ चल रहा है, जिसके कारण 10 मई शाम 4 बजे से 18 मई सुबह 5 बजे तक यह उड़ानों के लिए बंद रहेगा. भारतीय वायुसेना ने सैटेलाइट तस्वीरों के साथ पुष्टि की है कि इस रनवे को भारत के सटीक हमलों ने निशाना बनाया था.
पांच एयरफोर्स कर्मियों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के भोलारी एयरबेस पर पांच पाकिस्तानी एयरफोर्स कर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है. इसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ भी शामिल है. यह बेस F-16 और JF-17 लड़ाकू विमानों का केंद्र है. भारत ने आठ पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों, जिनमें पासरूर और सियालकोट के रडार स्थल शामिल हैं, को निशाना बनाने की बात कही. पाकिस्तान ने यह दावा करने की कोशिश की कि उसने हमले में भारत को नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स ने सैटेलाइट तस्वीर भी शेयर की, जिन्हें बाद में एक्सपर्ट्स ने फर्जी बताया. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में तबाही
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले इस सैन्य संघर्ष की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार से हुई. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान ने LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया और जवाब में पाकिस्तान के छह सैन्य ठिकानों, जिनमें रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था, को निशाना बनाया.
सारांश: पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना में 5 लोग मारे गए और एयरबेस को बंद कर दिया गया। भारत ने इसे अपनी रणनीतिक सफलता के रूप में देखा है, जिससे पाकिस्तान की कमजोरियों का पर्दाफाश हुआ है।