पंजाब 13 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: भारत-पाक तनाव के चलते इंडिगो की फ्लाइट, जो अमृतसर लैंड होने वाली थी, लेकिन शहर में ब्लैकआऊट के चलते उसे वापस लौटना पड़ा। वहीं अब खबर मिल रही है कि तनावपूर्ण माहौल के चलते इंडिगो ने 13 मई को जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं है, जिस कारण हवाई यात्रियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में ड्रोन एक्टिविटी ज्यादा है, जिस कारण कई एयरपोर्ट बंद हैं, तथा कई फ्लाइटों को रद्द कर किया गया है। वहीं आज फिर से पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग व ड्रोन हमलों के बाद इंडिगो ने 13 मई को जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *