19 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – रुख्सार रहमान ने 17 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रोमांटिक फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में रुख्सार एक्टर आदित्य पंचोली के साथ नजर आई थीं. पहली ही फिल्म से वो फिल्ममेकर्स और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं. 

रुख्सार रहमान ने ऋषि कपूर और प्राण के साथ फिल्म इंतेहां प्यार की में काम किया था. ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया. दो ही फिल्मों से वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई थीं. उनका करियर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली थी.

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बात करते हुए रुख्सार ने बताया कि उनके परिवार को एक्टिंग एक अच्छा औऱ इज्जतदार करियर नहीं लगता था. वो चाहते थे कि उनकी बेटी शादी कर के अपना घर बसा ले. परिवार के दबाव में रुख्सार ने अच्छा खासा करियर छोड़ कर शादी कर ली थी.

शादी करते ही वो अपनी घर-गृहस्थी में इतनी व्यस्त हो गईं कि उनके पास किसी और चीज के लिए कोई समय ही नहीं बचता था. शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा अहमद को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद ही रुख्सार औऱ उनके पति के बीच की दरार बढ़ने लगी.

वो आगे कहती हैं कि वो अपनी छोटी से बेटी के साथ अपने पिता के घर जा पहुंचीं जहां उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे उन्हें अंदर ले लिया. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने और अपनी बेटी की जिंदगी संवारने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित अपने घर में कपड़ों की एक दुकान खोली, लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं और फिर उन्होंने फिल्मों में एक नई शुरुआत करने का फैसला किया

पीके एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब फिल्मों में कुछ कर दिखाने की बेताबी बढ़ने लगी तो एक दिन वो अपनी बेटी आयशा को अपने पेरेंट्स के साथ छोड़कर मुंबई आ गईं और फिर उन्होंने जीरो से शुरुआत की. कई ऑडिशन देने और छोटे-छोटे रोल से रुख्सार ने नई पहचान बनाई. 

फिल्म और टीवी में एक बार फिर पैर जमाने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा को भी मुंबई बुला लिया. आयशा अहमद ने ओटीटी के जरिए अपनी पहचान बनाई. पहली शादी में मिले दर्द को भूलकर रुख्सार रहमान ने साल 2010 में फिल्म निर्माता-डायरेक्टर फारुक कबीर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की. कपल शादी के बंधन में बंधा था और 13 साल तक खुशहाल लाइफ के बाद दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया. 

सारांश:
एक समय में ऋषि कपूर की हीरोइन रही मशहूर अभिनेत्री की ज़िंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों रिश्ते सफल नहीं हो पाए। हालात ऐसे बने कि उन्हें अपनी 8 महीने की बच्ची के साथ रातों-रात ससुराल छोड़कर भागना पड़ा। अब वह अकेलेपन में जीवन गुज़ार रही हैं, लेकिन फिर भी मजबूती से अपनी जिंदगी जी रही हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *