नई दिल्ली 21 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – आईपीएल 2025 अपने आखिरी और सबसे रोमांचक पड़ाव पर खड़ा है. 10 टीम के साथ शुरू हुआ 18वें सीजन का कांरवां अब सिर्फ पांच टीम के बीच सिमटकर रह गया है. प्लेऑफ की चार में से तीन टीम तय हो चुकी है जबकि आखिरी स्पॉट के लिए दो टीम के बीच कांटे की टक्कर है.

ये टीम कोई और नहीं बल्कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और अपने पहले खिताब की तलाश में भटक रही दिल्ली कैपिटल्स है. 21 मई की शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन्हीं दोनों हैवीवेट्स की जंग है.

मुंबई में लगातार बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिन के लिए मुंबई और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. एक्यूवेदर के अनुसार बुधवार, 21 मई को बारिश होने की 80% संभावना है. सुबह 10 बजे बारिश की 62% संभावना है, उसके बाद 11 बजे 71% संभावना है. 12 बजे बारिश की संभावना घटकर 49% रह जाती है. राहत भरी बात ये है कि शाम को मौसम के अनुकूल रहने का अनुमान है, शाम 6 बजे बारिश की केवल 16% संभावना है, शाम 7 बजे, 8 बजे, 9 बजे, 10 बजे और 11 बजे भी 7% संभावना है.

पिच पर बरसेंगे रन
लाल मिट्टी से बनी वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है. पिच पर समान बाउंस होता है, जिससे गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है. इसी वजह से यहां ज्‍यादातर मैच हाई स्‍कोरिंग होते हैं. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद भी मिलती है. पिछले कुछ मैच में ओस की अहम भूमिका देखने को मिली है. ऐसे में कप्‍तान पहले गेंदबाजी चुनते हैं.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु कुमार, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.

सारांश:
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI vs DC मैच से पहले पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बताई जा रही है, जहां रन बनाने में आसानी होगी। हालांकि मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है क्योंकि ओस की वजह से बाद में गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *