नई दिल्ली 21 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. करिश्माई कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में 10वां मैच हार गई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मंगलवार को सीएसके को 6 विकेट से हराया. यह राजस्थान की टूर्नामेंट में चौथी जीत है. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के पॉइंट टेबल में 8 अंक हो गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर है. राजस्थान से हार के बाद सीएसके पर टूर्नामेंट बॉटम पर रहते हुए खत्म करने का खतरा मंडरा रहा है. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बहुत पहले बाहर हो गई हैं.
आईपीएल 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 187 रन बनाए. राजस्थान ने इसके जवाब में महज 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना लिए. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बेहतरीन खेल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खेली. उन्होंने 33 गेंद में 57 रन बनाए. वैभव ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 41, यशस्वी जायसवाल 36 और ध्रुव जुरेल ने 31 रन बनाए.
बैटिंग में भले ही वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के हीरो रहे लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच आकाश मधवाल ले उड़े. दाएं हाथ के पेसर आकाश ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट झटके. खास बात यह कि उन्होंने ज्यादातर गेंदबाजी आखिरी ओवरों में की. उन्होंने शिवम दुबे और एमएस धोनी को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक समय 17 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना लिए थे. तब क्रीज पर धोनी और शिवम दुबे थे. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि चेन्नई 200 रन का आंकड़ा पार करेगी. लेकिन आकाश मधवाल के सामने धोनी और दुबे बुरी तरह असहाय नजर आए. आकाश ने ही इन दोनों बैटर्स के विकेट भी लिए.
आईपीएल प्लेऑफ के नजरिए से बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के इस मुकाबले का कोई महत्व नहीं था लेकिन हर कोई यह देखना चाहता था कि क्या धोनी अपनी टीम को जीत की राह पर लौटा सकते हैं. धोनी के बाद सबसे ज्यादा निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर थीं. कोई शक नहीं कि वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे. मैच के बाद जब वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए तो हर कोई भावुक हो गया. स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह ने वैभव की जमकर तारीफ की.
सारांश:
IPL 2025 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना 10वां मैच हारकर इतिहास में पहली बार इतने ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रदर्शन के कारण CSK इस सीजन में लीग टेबल के सबसे नीचे स्थान पर रहने वाली टीम बन सकती है।