22 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – ऐश्वर्या राय को कान्स की क्वीन के रूप में जाना जाता है, और वह इस मामले में बेस्ट हैं. ये वह हर बार साबित करती हैं. बुधवार को भी उनका इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से शाही सफेद साड़ी में रॉयल लुक देखने को मिला. जहां सबका ध्यान उनके सिंदूर लुक पर ठहर गया. हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा. पूरा सोशल मीडिया ऐश से भर चुका है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी उनके मुरीद हो गए हैं. चलिए बताते हैं किन सेलिब्रिटीज ने ऐश की तारीफ की है.
ऐश्वर्या राय के लुक को देखकर अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, नील नितिन मुकेश, मसाबा गुप्ता, सोफी चौधरी, द ज्वेल थीफ फेम निकिता दत्ता, हिमांशी खुराना, कुशा कपिला और कई अन्य शोबिज स्टार्स का रिएक्शन देखने को मिला. सभी ऐश्वर्या के सिंदूर लुक को प्यार जताया.
सेलेब्स का आया रिएक्शन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इन तस्वीरों को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. इस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा ने लिखा, ‘महारानी’ तो सोफी चौधरी ने लिखा, ‘ये वाकई बहुत खूबसूरत है.’ बिपाशा बसु ने कहा, ढेर सारा प्यार. वहीं अनुष्का शर्मा से लेकर वाणी कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी दिल वाला इमोजी के साथ एक्ट्रेस के लुक पर प्यार बरसाया.
अभिषेक संग खटपट की अफवाहों पर भी जवाब
कान्स में ऐश्वर्या राय का सिंदूर लगाना हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. इस सिंदूर के सोशल मीडिया पर दो मायने निकाले जा रहे हैं. पहला ये कि वैश्विक मंच पर ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग चल रही खटपट वाली सभी अफवाहों को शानदार तरीके से विराम लगा दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा
वहीं, कुछ नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि ऐश्वर्या का सिंदूर देश व सेना को समर्पित था. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए ये लुक कैरी किया. ताकि वह ग्लोबल मंच के जरिए भारतीय पंरपरा व शक्ति को दिखा सके. अब कारण जो भी हो लेकिन ऐश्वर्या का इस बार भी कान्स वाला लुक सुपरहिट रहा. चारों तरफ उनके लुक की चर्चा हो रही है
ऐश्वर्या की फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II में देखा गया था. ये फिल्म दो पार्ट में आई और दोनों पार्ट हिट रहे. जहां एक्ट्रेस ने नंदिनी की भूमिका निभाई थी. फिलहाल ऐश्वर्या ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं शेयर की है.