नई दिल्ली 05 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के रूप में नया चैंपियन मिल गया है. आरसीबी ने 18 साल में पहली बार खिताब जीता है. इसके साथ ही उसने नाकामी के लंबे सिलसिले को खत्म कर दिया है. अब आईपीएल की टीमें अगले सीजन की तैयारी में जुटेंगी, जिसकी शुरुआत टीमों में बदलाव से होगा. कोचिंग स्टाफ भी बदला नजर आए. खबर है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो सकते हैं. वे आईपीएल 2025 में एलएसजी के मेंटॉर थे. ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लेंगर टीम के हेड कोच थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में 14 में से केवल छह मैच ही जीत सकी थी. वह 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब जहीर खान समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जहीर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम से जोड़ा गया था. उन्हें केवल एक साल का अनुबंध दिया गया था, जिसे आगे बढ़ाए जाने की संभावना कम है. सूत्रों के अनुसार, ‘अगर उन्हें (जहीर) को आगे भी साथ रखा जाता है तो यह आश्चर्य की बात होगी.’
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जहीर को हेड कोच जस्टिन लेंगर के साथ काम करने के लिए लाया गया था. लेंगर का अनुबंध भी रीन्यू होना है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों का तालमेल कैसा रहा. लेकिन टीम और मैनेजमेंट के भीतर असंतोष दिख रहा है. बहरहाल, टीम मैनेजमेंट का फोकस अभी लेंगर से ज्यादा जहीर पर है.’
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका आईपीएल में अपनी टीम का तकरीबन हर मैच देखने आते हैं. वे अपनी टीम को लेकर भावुक हैं और कई बार हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हैं. एलएसजी का मैनेजमेंट इस सीजन में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. हालांकि, पिछले दो सीजन से टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है. एलएसजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में साइन किया था. पंत उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. वे बैटिंग में नाकाम रहे और कप्तानी से भी प्रभावित नहीं कर सके. पंत ने इस सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया और इन दोनों मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
सारांश:
IPL 2025 में ट्रॉफी न जीत पाने के बाद कई टीमों ने प्लेयरों और कोचिंग स्टाफ में छंटनी शुरू कर दी है। खासतौर पर जहीर खान की कोचिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस पर भी आलोचना हो रही है। टीमों में सुधार के लिए बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।