09 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उन स्टार्स में से एक हैं जो कैंसर का दर्द झेल चुके हैं. एक्ट्रेस को चौथे स्टेझ का मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था. मगर सोनाली इस बीमारी के आगे झुखी नहीं और इसे मात दी. हालिया इंटरव्यू में सोनाली ने अपने को-स्टार और सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बातचीत की. दोनों की जोड़ी को हम साथ साथ हैं में काफी पसंद किया गया था. अब सोनाली ने सलमान खान को लेकर बताया कि वह शुरुआत में सलमान को पसंद नहीं करती थीं और न ही उनकी हरकतों को.मगर वह उस दौर को कभी नहीं भूल सकती जब वह उनके सबसे मुश्किल वक्त में उनके साथ थे.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान वह सलमान खान को पसंद नहीं करती थीं. वह शूटिंग के वक्त उन्हें काफी सताया करते थे. सलमान काफी मस्तीखौर थे. जब वह अपने सीन करती थीं तो वह कैमरे के पीछे खड़े होकर मुंह बनाया करते थे. ये चीज एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आती थी. इतना ही नहीं, सोनाली ने ये भी बताया कि तब वह दोस्त भी नहीं थे.
सोनाली बेंद्रे के साथ कैसा था सलमान का बर्ताव
सोनाली बेंद्रे ने बताया कि वह सलमान खान के बर्ताव को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं. वह सोचा करती थीं कि ये आखिर कैसा इंसान है. वह तो कभी बात भी नहीं करने वाली थीं. उन्हें उस वक्त काफी बुरा लगा था.
सलमान खान के बारे में बोलीं सोनाली बेंद्रे
मगर सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान को धीरे धीरे जाना. तब पता चला कि वह बिल्कुल बच्चों की तरह नॉटी हैं. उनका हर इमोशन बहुत एक्स्ट्रीम होता है. अगर वह आपसे मस्ती करेंगे तो खूब करेंगे. अगर आपकी केयर करेंगे तो खूब करेंगे.
सोनाली बेंद्रे से मिलने दो बार न्यूयॉर्क गए थे सलमान
सोनाली बेंद्रे ने ये भी बताया कि जब उन्हें कैंसर हुआ था तो सलमान खान उनसे मिलने के लिए दो बार न्यूयॉर्क आए थे. वह उनके पति गोल्डी बहल को फोन करके भी हालचाल लिया करते थे. इतना ही नहीं वह ये भी चेक कर रहे होते थे कि हमने डॉक्टर तो सही चुने हैं न.
सलमान खान और सोनाली बेंद्रे के बीच मतभेद
सोनाली बेंद्रे ने ये माना कि उन्हें उस मुश्किल वक्त में सलमान खान के बारे में एहसास हुआ कि वह कितने इमोशनल और सेंसिटिव इंसान है. वह बिल्कुल बड़े भाई की तरह सबकुछ देख रहे थे. सोनाली बेंद्रे ने ये भी स्वीकार किया कि उनके सलमान खान के साथ काफी मतभेद रहे हैं. लेकिन वह अब उनके पक्ष को भी बखूबी समझती हैं.
सारांश:
सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म हम साथ साथ हैं के दौरान उन्हें सलमान खान की कुछ हरकतें पसंद नहीं थीं, इसलिए दोनों में गहरी दोस्ती नहीं थी। लेकिन जब सोनाली कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, तब सलमान ने जिस तरह उनका साथ दिया, उससे उनकी सोच बदल गई। सोनाली ने माना कि मुसीबत में असली दोस्त की पहचान होती है।