नई दिल्ली 09 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). पॉपुलर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ लेकर आ रहे हैं. पिछले कुछ समय से फिल्म की रिलीज अटकी हुई थी, लेकिन अब यह आखिरकार ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. अली अब्बास जफर की यह मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कई साल पहले ही पूरी हो गई थी, लेकिन अज्ञात कारणों से रिलीज नहीं हो पा रही थी. जानिए आप कब और किसी ओटीटी पर इस मूवी का लुत्फ उठा पाएंगे.
रविवार यानी 8 जून को फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म का पहला लुक पोस्टर शेयर किया और साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया. ‘ पोस्टर शेयर करते हुए अली अब्बास जफर ने कैप्शन में लिखा, ‘शेरदिल की डिटेक्टिव स्किल्स ATE/10 होने वाली हैं. हमने पहले ही चेतावनी दे दी थी, ऐसा मत कहना कि बताया नहीं. डिटेक्टिव शेरदिल प्रीमियर हो रही है 20 जून को, सिर्फ जी5 पर.’
जासूस के किरदार में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
रवि छाबड़िया ने दिलजीत दोसांझ की ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. यह एक फैमिली ड्रामा एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें दिलजीत एक अनोखे जासूस के किरदार में नजर आएंगे. बुडापेस्ट में शूट हुई ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ की कहानी एक अनोखे और मजेदार डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक गंभीर और जटिल केस सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इस फिल्म में मिस्ट्री के साथ-साथ सस्पेंस और कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक फुल एंटरटेनिंग फैमिली फिल्म होने वाली है.
फिल्म में अहम किरदारों में दिखेंगे ये सितारे
दिलजीत दोसांझ की ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे, जो फिल्म को रोमांचक और दिलचस्प बनाते हैं. ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. इसमें दिलजीत दोसांझ के अलावा सुमित व्यास, डायना पेंटी, बनिता संधू, चंकी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह जैसे सितारे नजर आएंगे.
अली अब्बास जफर संग दिलजीत की दूसरी फिल्म
बताते चलें कि ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ दिलजीत दोसांझ और अली अब्बास जफर की दूसरी कोलैबोरेशन है. इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म ‘जोगी’ के लिए साथ काम किया था, जिसके डायरेक्टर खुद अली अब्बास जफर थे. हालांकि, अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म डिटेक्टिव का डायरेक्शन रवि छाबड़िया ने किया है, जो इससे पहले ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.’
सारांश:
दिलजीत दोसांझ अब नए अवतार में दिखने को तैयार हैं। वे पहली बार एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे अपनी अपकमिंग फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल में। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द स्ट्रीम होगी। फैंस के बीच दिलजीत की इस अनोखी भूमिका को लेकर जबरदस्त उत्साह है।