नई दिल्‍ली 10 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . कई रूटों पर चलने वाली ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए हमेशा से मारामारी रहती है.  तत्‍काल टिकट की विंडो ओपेन होते ही बुक हो जाती हैं. अगर आप विंडो ओपेन होते ही तत्‍काल टिकट बुक नहीं कर पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको कई घंटे बाद भी तत्‍काल कंफर्म टिकट मिल सकता है. इसका तरीका भी आसान है. आईआरसीटीसी की आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई है.

सामान्‍य तौर पर कई लोग तत्‍काल की विंडो ओपेन होने के थोड़ी इस वजह से टिकट बुक नहीं करते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि तत्‍काल कोटे की सभी सीटें बुक हो चुकी होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. तमाम ट्रेनों में कई बार तत्‍काल सीटें खाली रहती हैं और 10 घंटे बाद तक कंफर्म सीट मिल सकती हैं.

दो लाख टिकट ऑनलाइन रोजाना

आईआरसीटीसी के अनुसार रेलवे में प्रतिदिन करीब सवा दो लाख यात्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से तत्काल का टिकट लेते हैं.हाल ही में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के पैटर्न का विश्लेषण किया गया, तो पाया गया कि एसी क्लास में कुल औसतन 108000 टिकटों में पहले 10 मिनट में 62 फीसदी सीटें बुक होती है, जबकि 38 फीसदी खाली रहती है. एसी में चौथे घंटे से दसवें घंटे के बीच में 6.2% टिकटों की बुकिंग हुई है. शेष 3.01% टिकट विंडो ओपन होने के 10 घंटे के बाद बुक किए गए.

12 हजार सीटें होती है बुक

वहीं, गैर नॉन श्रेणी में पहले 10 मिनट में 66.4% टिकटों की बिक्री होती है. इसके बाद 34 फीसदी सीटें खाली रहती है. विंडो ओपन होने के 8 से 10 घंटे बाद भी कुल टिकटों का लगभग 12% टिकट बुक किया गया है. इस तरह करीब 12 हजार टिकट तत्‍काल टिकट की विंडो ओपेने होने के बाद 10 घंटे बाद तक खाली रहती हैं और लोग टिकट बुक कर सकते हैं. इसलिए अगली बार जब तत्‍काल टिकट बुक करना हो, तो विंडो ओपेन होने के कई घंटे बाद तक सीटें खाली रहती है, आप टिकट बुक कर सकते हैं.

सारांश:
तत्काल विंडो खुलते ही अगर ट्रेन टिकट बुक नहीं हो पाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ खास तरीकों से बाद में भी कंफर्म सीट पाई जा सकती है। विकल्पों में प्रीमियम तत्काल, करेंट बुकिंग, और चार्ट बनने से ठीक पहले सीटों की जांच शामिल हैं। इसके अलावा एजेंट बुकिंग या ऐप्स के अलर्ट फीचर की मदद से भी सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *