नई दिल्ली 10 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा 2000 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर अपनी को-कंटेस्टेंट प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता की तरह ही फिल्मों में कदम रखा. इन दिनों दीया मिर्जा का एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने करीना कपूर के रवैए के बारे में बात की थी. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेबो इंडस्ट्री में न्यू कमर्स को कुछ भी नहीं समझती थीं और बाहर से फिल्मी दुनिया का रुख करने वाले एक्टर्स के साथ बुरा व्यवहार करती थीं और दीया का पुराना इंटरव्यू इसी बात का सबूत है.

रेडिफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम दीया मिर्जा ने 2000 के दशक की शुरुआत में करीना कपूर खान के साथ एक मुलाकात के बारे में बात की. उन्होंने बताया था कि करीना ने पहली मुलाकात में उनके साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया था. दीया कहती हैं कि ये लखनऊ में सहारा ग्रुप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई घटना का किस्सा है. कई बॉलीवुड सितारे, जिनमें करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर, नम्रता शिरोडकर और दीया खुद शामिल थीं.

करीना कपूर ने सरेआम दीया की बेइज्जती की थी

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि उन्हें इवेंट में नेशनल फ्लैग के साथ सूती सलवार-कमीज पहनना था. उन्होंने पूरे ग्रुप के साथ इवेंट के लिए अपनी ड्रेस का निर्णय लिया था, लेकिन करीना कपूर को आखिरी वक्त पर कुछ और ही पहनना था. दीया बताती हैं, ‘करीना ने भारी गहनों के साथ एक घाघरा चोली पहनने की इच्छा जताई थी, जो उन्होंने खासतौर पर अपने लिए बनवाई थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि वो नेशनल फ्लैग भी नहीं पहन रही थीं’.

डर से दीया का हो गया था बुरा हाल

पूर्व मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली दीया ने कहा था कि ग्रुप से हटकर करीना कपूर का फैसला किसी को अच्छा नहीं लगा था. वो नम्रता शिरोडकर से कह ही रही थीं कि वो लोग बाहर चलकर अपना पैसला करते हैं और ड्रेस का निर्णय करते हैं कि तभी करीना कपूर चिल्लाने लगीं. दीया के मुताबिक बेबो ने उनसे कहा था कि वो कौन हैं नम्रता को समझाने वाला कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

करीना को गलती का जरा भी एहसास नहीं था

सबके सामने करीना के इस बर्ताव से दीया मिर्जा काफी दुखी थीं और वो बिना कुछ कहे ही कमरे से बाहर निकल गईं. दीया मिर्जा ने आगे कहा था कि आधे घंटे बाद ही बेबो उनके साथ फिर से ऐसे बात करने लगीं कि मानो कुछ हुआ ही नहीं हो. इस बात से उन्होंने ऐसा निष्कर्ष निकाला कि करीना कपूर एक ऐसी महिला हैं जिसे इस बात का एहसास तक नहीं है कि वो रूड और बदतमीज हैं.

सारांश:
करीना कपूर का एक पुराना किस्सा फिर चर्चा में है, जब उन्होंने एक इवेंट के दौरान एक यंग एक्ट्रेस से बदतमीजी से बात की थी। करीना ने गुस्से में कहा था, “हो कौन तुम?” और उस छोटी सी बात को तूल देते हुए सामने वाली एक्ट्रेस को “आउटसाइडर” कहकर अपमानित किया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी और इसे नेपोटिज़्म से जोड़कर देखा गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *