10 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का डेब्यू ग्रैंड रहा. उन्हें यशराज फिल्म्स के तहत शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के जरिए बड़ा ब्रेक मिला. फिल्म भी सफल रही थी और एक्ट्रेस का करियर चल पड़ा था. आगे चलकर उन्होंने सलमान खान के साथ सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तो खुद के प्रोडक्शन में एनएच10 जैसी शानदार फिल्म बनाई. इस बीच अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी दिख रही हैं.
रेडिट पर अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह रानी मुखर्जी के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. रानी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अनुष्का का ऑडिशन देखा था, तो उन्होंने तुरंत अनुष्का की प्रतिभा को पहचाना और उनसे प्रभावित हुईं, मगर रानी मुखर्जी ने इस इंटरव्यू में ये भी ईमानदारी से स्वीकार किया था कि उन्हें शुरुात में अनुष्का बेहद खूबसूरत या आकर्षक नहीं लगीं.
शुरू हो गई बहस
रेडिट पर इस इंटरव्यू को देखने के बाद यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया. रानी मुखर्जी की बात सुनकर लोग नाराज हो गए. अनुष्का शर्मा पर ये कमेंट करना रानी के फैंस को भी भाया नहीं. इसी के साथ अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ इनसाइडर vs आउटसाइटर की बहस भी करने लगे. नेटिजन्स अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या इंडस्ट्री के अंदरूनी लोग नए कलाकारों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं. कई लोग अनुष्का के समर्थन में सामने आए हैं और उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कह रहे हैं.
अनुष्का का उतर गया चेहरा?
अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को देख फैंस उनके चेहरे के हाव-भाव से भी टेंस हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह रानी की बात सुनकर थोड़ी असहज हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने खुद को साबित करने का गर्व भी महसूस किया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “जैसा कि विराट ने कहा, वह अंदर और बाहर से सबसे खूबसूरत शख्सियत हैं जिसे उन्होंने देखा है.” दूसरे ने कहा, “क्या वे यह किसी नेपो किड के बारे में कह सकते हैं.”
फैंस ने किया सपोर्ट
तीसरे ने कमेंट में लिखा, “वह बहुत खूबसूरत और प्यारी हैं और वह मेरी पहली लेडी क्रश थीं और अब भी हैं और हमेशा रहेंगी. अनुष्का, मैं उनसे प्यार करता हूं.”
सारांश:
एक पुराने इंटरव्यू क्लिप में रानी मुखर्जी ने अनुष्का शर्मा से कहा था, “तुम खूबसूरत नहीं हो, लेकिन टैलेंटेड हो।” ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स इसे अपमानजनक बताते हुए रानी पर भड़क उठे हैं। कई लोगों ने इसे इनसिक्योरिटी और एरोगेंस की निशानी बताया है, जबकि कुछ ने अनुष्का के आत्मविश्वास की तारीफ की है कि उन्होंने शांत रहते हुए जवाब दिया।