11 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बीते दिनों प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ की जमकर तारीफ हो रही है। इस सीरीज में लीड रोल निभाने वाले एक्टर ‘अमोल पाराशर’ भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में अमोल का जादू ऐसा चला है कि उनकी दीवानी लड़कियों के मैसेजेस की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं अमोल को खुद ही एक वीडियो शेयर कर इसे रोकने की गुहार लगानी पड़ी है। इस सीरीज के बाद मिले प्यार से जहां अमोल काफी खुश हैं वहीं उनकी दीवानी लड़कियों से आ रहे प्यासे मैसेजेस से परेशान भी हो गए हैं। अमोल ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर लड़कियों से गुहार लगाई है कि ऐसा न करें। साथ ही अमोल का इसी सीरीज की 45 साल की एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ रिश्ते की बातें भी सामने आ रही हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि अमोल उम्र में 7 साल बड़ी एक्ट्रेस कोंकणा के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अमोल ने इन सभी बातों को खारिज किया है। 

बोले- ‘प्लीज प्यासे मैसेज मत भेजो’

अमोल पाराशर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अमोल ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मैं जानता हूं कि आपको मेरा काम अच्छा लग रहा है और मुझे इतना प्यार मिल रहा है इसके लिए बहुत शुक्रिया। लेकिन प्लीज प्यासे मैसेज मत भेजो, ये मेरे लिए काफी असहज हैं।’ अमोल के इस वीडियो के बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें कुछ ने कहा कि काश मेरे पास भी ऐसी ही समस्याएं होतीं। वहीं कुछ ने कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनके रिश्ते पर बात कहीं। 

7 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ प्यार के चर्चे

बता दें कि अमोल पाराशर हाल ही में अपनी सीरीज ग्राम चिकित्सालय को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही अपनी निजी जिंदगी में भी लव अफेयर्स को लेकर फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अमोल का नाम उनसे 7 साल बड़ी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। अमोल 38 साल के हैं और ओटीटी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमोल को यहां तक पहुंचने के लिए काफी वक्त लगा है। अमोल ने बतौर एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमोल ने छोटा किरदार निभाया था। इसके बाद कुछ शॉर्ट फिल्में और छोटे किरदार कर फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाशी। इसके बाद टीवीएफ की सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ में चितवन शर्मा का एक कल्ट किरदार निभाया और लोगों को बीच छा गए। इसके बाद अमोल अक्सर ही कहानियों की दुनिया में छाए रहते हैं। इन दिनों प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज ग्राम चिकित्सालय में अपने किरदार को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं। 

आईआईटी से पढ़ाई कर बने एक्टर

बता दें कि अमोल पाराशर बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने आईआईटी से अपनी डिग्री हासिल की और फिल्मी दुनिया में अपने करियर को बनाने का फैसला लिया। अमोल ने भी आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की थी और इसके बाद मुंबई चले गए। यहां अमोल ने नए सिरे से कला की दुनिया में अपना वजूद तलाशा और आज एक ओटीटी के हिट एक्टर बन गए हैं। अब अमोल लगातार ओटीटी पर बेहतरीन कहानियों के साथ पेश होते हैं। 

सारांश:
एक लोकप्रिय ओटीटी एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लड़कियों से अपील करते हुए कहा, “प्लीज प्यासे मैसेज मत भेजो”। एक्टर का कहना है कि उन्हें लगातार आपत्तिजनक और निजी मैसेज मिल रहे हैं, जिससे वह असहज महसूस कर रहे हैं। इसी बीच उनका नाम एक 45 साल की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है और उनके अफेयर के चर्चे भी तेज हो गए हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *