नई दिल्ली 12 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ).  ‘सितारे जमीन पर’ के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे आमिर खान ने फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के बारे में बात की थी. एक्टर ने ‘महाभारत’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये प्रोजेक्ट इतना ग्रैंड होगा कि शायद इसके बाद वो कुछ और न कर सकें जिसकी वजह से एक्टर के रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर खान ‘महाभारत’ के बाद फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इन अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है.

आमिर खान ने जूम के साथ बात करते हुए कहा कि पॉडकास्ट पर उनके द्वारा कही गई बात को गलत तरीके से समझा गया, जिससे ये चर्चा तेज हो गई थी कि वह अपनी अगले ग्रैंड प्रोजेक्ट के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगे. आमिर ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा, ‘ महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं होगी. बात बस इतनी है कि आजकल आप कुछ भी बोलो, लोग उसका मतलब कुछ और ही निकाल लेते हैं.’

आमिर खान की ‘आखिरी’ फिल्म नहीं होगी महाभारत

उन्होंने बताया कि पॉडकास्ट में उनसे एक काल्पनिक सवाल पूछा गया था कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे करने के बाद इंसान को लगे कि अब और कुछ करने की जरूरत नहीं है. इस बारे में एक्टर कहते हैं, ‘मैंने सिर्फ यह कहा था कि ‘महाभारत’ वो एक प्रोजेक्ट है जो मुझे रचनात्मक संतोष दे सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं इसके बाद रिटायर हो जाऊंगा.’

एक्टर कहते हैं कि अगर लोग बातों का पूरा मतलब समझें तो ऐसे भ्रम नहीं होंगे. आमिर ने कहा, ‘कृपया मेरी पूरी बात सुनें, टुकड़ों में मत समझिए.’ उन्होंने साफ कर दिया था कि महाभारत उनकी आखिरी फिल्म होगी ये उन्होंने किसी और संदर्भ में कहा था.

दरअसल, आमिर खान लंबे समय से महाभारत पर फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर खान ने कहा था कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा था कि महाभारत में इतनी परतें हैं, इतनी भावनाएं हैं और इसका स्केल बहुत विशाल है. दुनिया की लगभग हर चीज महाभारत में मौजूद है.

सारांश:
हाल ही में खबरें आई थीं कि आमिर खान ‘महाभारत’ प्रोजेक्ट के बाद फिल्मी दुनिया से रिटायर हो सकते हैं। इन अफवाहों पर खुद आमिर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने साफ किया कि ‘महाभारत’ उनके दिल के बेहद करीब है, लेकिन इसे आखिरी फिल्म बताना गलत है। आमिर ने फैंस को भरोसा दिलाया कि वो आगे भी फिल्मों में सक्रिय रहेंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *