नई दिल्ली 16 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. मैकार्थी किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज की ओर से टी20 में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं जबकि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वह दूसरे सबसे महंगे बॉलर बने. मैकार्थी की गेंदों पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. ओपन ईविन लुईस से लेकर रोमारियो शेफर्ड ने इस गेंदबाज की गेंदों पर खूब चौके छक्के जड़े.मैकार्थी की खराब गेंदबाजी का नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी (Liam McCarthy) ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 81 रन खर्च कर दिए.टी20 क्रिकेट में सबसे महंगे गेंदबाज गाम्बिया के मूसा जोबार्टे हैं, जिन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ चार ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 93 रन दिए थे. पारी के आखिरी ओवर में आयरिश गेंदबाज ने 24 रन लुटाए और वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 256 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
मैकार्थी ने पहले ओवर में 18 रन लुटाए थे
शिमरोन हेटमायर और डेब्यू करने वाले कासी कार्टी ने लियान मैकार्थी के पहले ओवर में ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 18 रन बटोरे. मैकार्थी ने अपने दूसरे ओवर में अच्छी वापसी की और सिर्फ छह रन दिए. हालांकि कार्टी और रोमारियो शेफर्ड ने डेथ ओवरों में उनके आखिरी दो ओवरों में उनकी गेंदबाजी पर असर डाला और 12 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के लगाए.
एविन लुईस ने 44 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली
एविन लुईस ने 44 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने ये रन 206.81 की स्ट्राइक रेट से बनाए. वहीं कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने 27 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. कासी कार्टी ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए और टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया.रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंदों पर 19 रन बनाए जिसमें 3 छक्के शामिल थे.
सारांश:
एक टी20 मैच में गेंदबाज ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 81 रन लुटा दिए, जो अब तक का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाज को कहीं का नहीं छोड़ा। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी जगह बना ली।