नई दिल्ली 17 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . स्वरा भास्कर उन बॉलीवुड सितारों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो अक्सर लोगों के निशाने पर बनी रहती हैं. राजनेता फहाद अहमद से शादी के बाद से स्वरा भास्कर एक्टिंग से पूरी तरह से दूर हैं, लेकिन वो राजनीति में अपनी जगह बनाते दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने चुनाव के दौरान अपने पति का जमकर प्रचार-प्रसार किया था और वो लगातार राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. एक बार फिर स्वरा भास्कर अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर गाजा और फिलिस्तीन के लिए होने वाली एकजुटता रैली का पोस्टर शेयर कर मुंबईवालों से इस रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. ये रैली इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमलों का विरोध करने के लिए आयोजित की जा रही है. बता दें, हाल ही में यूएन(UN) में इजराइल और गाजा मामले में वोटिंग हुई थी और भारत ने वोट नहीं किया था. भारत उन 19 देशों में शामिल था जिसने वोट नहीं डाला था.
स्वरा ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में किया पोस्ट तो हुईं ट्रोल
भारत के यूएन में वोट न करने के फैसले की विपक्ष दलों ने आलोचना की थी और अब मुंबई के आजाद मैदान में हो रही रैली इस मुद्दे पर भारत के स्टैंड को बदलने के लिए है. कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोजित ये रैली भारत के फिलिस्तीन का साथ न देने के खिलाफ है. स्वरा ने रैली का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबईवालों… 18 जून को फिलिस्तीन के लिए आइए.’ आजाद मैदान में होने वाले इस आयोजन के पोस्टर में बताया गया है कि इसे CPI, CPI (M) और समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों और कुछ संगठनों ने ऑर्गनाइज किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा भास्कर के दोगलेपन पर साधा निशाना
अब स्वरा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया ने उनके दोगलेपन पर निशाना साधा है. नेटिजेंस का कहना है कि फिलिस्तीन में हो रहे हमलों के लिए आवाज उठाने वाली स्वरा भास्कर पहलगाम हमले पर चुप क्यों थीं. वीरे दी वेडिंग फेम एक्ट्रेस ने एक्स पर भी ये पोस्ट शेयर किया है जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करते हुए उनके पोस्ट पर लिखा, पहलगाम के लिए तो ये सब नहीं किया. दूसरे यूजर ने लिखा जस्टिस फॉर इरान कब शुरू करेगी दीदी. वहीं अन्य एक यूजर ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए लिखा, एक बार फिलिस्तीन चली ही जा ना दीदी.
सारांश:
फिलिस्तीन-गाजा मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (UN) में हुई वोटिंग से भारत के दूर रहने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने भारत के रुख पर सवाल उठाए और मानवीय मूल्यों की बात की। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन्हें जमकर घेरा और उनकी आलोचना की। मामला देखते ही देखते ट्रेंड में आ गया।