19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2006 को गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में कुल 180 यात्री सवार थे, जिनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने यह फैसला लिया. जानकारी के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन लेह की ओर बढ़ते वक्त तकनीकी समस्या का पता चला. पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क किया और इमर्जेंसी घोषित की. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली लौटाया गया, जहां तकनीकी टीम जांच में जुट गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

यात्रियों में से कुछ ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया. इसमें उन्होंने बताया कि विमान में अचानक चेतावनी सायरन बजा और हल्की कंपन महसूस हुई. हालांकि, क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को शांत रहने और सुरक्षा बेल्ट बांधने की सलाह दी.

दो दिन पहले 17 जून को गोवा से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. एक महिला यात्री ने विमान के भीतर से वीडियो रिकॉर्ड कर डीजीसीए से शिकायत की थी कि उड़ान भरने के तुरंत विमान ने अल्टीट्यूड खो दिया. इस कारण विमान के भीतर अफरातफरी पैदा हो गई.
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा के बाद देश में हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच विमानों में तकनीकी खराबी के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं.

सारांश:
दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एयरलाइन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *