बेंगलुरु 19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . नोएडा के निठारी कांड को शायद ही कोई भुला पाए. साल 2005 और 2006 के बीच निठारी गांव के पास सेक्टर -31 नोएडा में वीभत्स कांड को अंजाम दिया गया था. अब कर्नाटक की राजधानी और भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु की एक हाउसिंग सोसाइटी में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. लोगों के मन में यह डर बैठ गया है कि कहीं यह निठारी कांड का पार्ट-2 तो नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने मानव खोपड़ी और कंकाल को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी गई है. फिलहाल इसे फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के मिको लेआउट स्थित बेगूर के एक अपार्टमेंट परिसर क्रेडेंस फ्लोरा (Credence Flora) में रह रहे निवासियों को उस समय गहरा झटका लगा जब सफाई के दौरान परकोलेशन पिट (आमतौर पर बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया गड्ढा) से मानव खोपड़ी और हड्डियां बरामद हुईं. यह सनसनीखेज घटना 16 जून को उस समय सामने आई जब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा सफाई का कार्य चलाया जा रहा था. इस मामले की शिकायत RWA अध्यक्ष स्कारिया जॉन ने दर्ज कराई, जिसके आधार पर बेगूर पुलिस ने अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है. बरामद खोपड़ी और हड्डियों को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस को एक्सपर्ट की रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मृतक की उम्र और मौत के समय से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है.
सफाई के दौरान मिली मानव खोपड़ी
स्कारिया जॉन ने अपनी शिकायत में बताया कि अपार्टमेंट परिसर में मौजूद 16 परकोलेशन पिट्स काफी समय से काम नहीं कर रहे थे, जिसके चलते नगर निकाय की ओर से नोटिस भी जारी हुए थे. इसी कारण RWA ने पिट्स की सफाई के लिए एक ठेका दिया था. सफाईकर्मियों ने जब एक पिट को साफ करना शुरू किया, तो उसमें से उन्हें मानव अवशेष दिखाई दिए. इसके बाद तुरंत RWA अध्यक्ष को सूचित किया गया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
कई साल पुराना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला कई साल पुराना लग रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि खोपड़ी की स्थिति और उसके मिलने के ढंग को देखते हुए लगता है कि यह घटना कई साल पुरानी है. यह हैरानी की बात है कि इतने सालों में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल, पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों की भी तलाशी लेने की योजना बना रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई अवशेष या सबूत वहां मौजूद तो नहीं हैं. RWA और पुराने कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.
निठारी में मिले थे कई कंकाल
नोएडा का निठारी कांड तकरीबन दो दशक पुराना है. नोएडा के निठारी गांव के बगल में सेक्टर-31 में यह सनसनीखेज मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में यहां की D-5 कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उनके नौकर सुरेंद्र कोली को आरोपी बनाया था. पुलिस जांच के बीच में ही मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. सीबीआई ने दोनों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के कुल 16 मामले दर्ज किए थे. दोनों बड़े ही शातिर ढंग से गांव के भोले-भाले मासूम बच्चों को किसी न किसी बहाने अपने पास बुलाते थे. इसके बाद उनके साथ हैवानियत की हदें पार कर उनकी हत्या करने के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में बहा देते थे.
सारांश:
बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट से ऐसी चौंकाने वाली चीज बरामद हुई है, जिससे पुलिस भी हैरान है। मामले की तुलना निठारी कांड से की जा रही है, जहां सुरिंदर कोली ने बेहद क्रूर हत्याएं की थीं। पुलिस को शक है कि यहां भी किसी दरिंदे ने उसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है। जांच जारी है और इलाके में दहशत का माहौल है।