मुंबई 24 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत के लिए पांच टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ को पिछले साल खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. अब 25 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़ दिया है.

बदनाम हो चुके पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है, जिससे कि वह एक नई घरेलू टीम से अनुबंध कर सकें. साल 2017 में मुंबई के डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ मैदान के बाहर अनुशासनात्मक मुद्दों के चलते पूरी तरह बदनाम हो चुके हैं. उनकी तुलना अक्सर विनोद कांबली से की जाती है, जिन्होंने टैलेंटेड होने के बावजूद अनुशासनहीनता के चलते अपना करियर चौपट कर लिया था.

खुद बताया मुंबई छोड़ने का कारण
पृथ्वी शॉ ने एमसीए को भेजे पत्र में मुंबई की टीम छोड़ने का कारण भी बताया है. पृथ्वी ने कहा, ‘मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है, जो मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में और योगदान देगा.’ मुंबई क्रिकेट ने शॉ की इस अपील को मानते हुए उनके बेहतर भविष्य की शुभकामना दी है.

पब के बाहर लड़ाई फिर IPL 2025 में अनसोल्ड
खराब फिटनेस के चलते रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र से बाहर रहने के बाद पृथ्वी ने आखिरी बार मुंबई के लिए प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी ने नहीं खरीदा था. उससे पहले वह पब के बाहर युवती और उसके दोस्तों के साथ झगड़ा करते सुर्खियों में आए थे.

सारांश:
पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट टीम से दूरी बना ली है, जिसकी वजहें कई स्तरों पर चर्चा में हैं। एक तरफ पब के बाहर उनकी लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ, तो दूसरी ओर उनकी लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस को लेकर भी सवाल उठे। इन सब कारणों ने उन्हें टीम से अलग होने पर मजबूर कर दिया। अब माना जा रहा है कि शॉ अपने करियर को नए सिरे से शुरू करने के लिए किसी नई टीम से जुड़ सकते हैं या फिर ब्रेक लेकर वापसी की तैयारी करेंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *